Bharat Express

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुबह से VIP मतदान करने पहुंचे, जानिए अब तक किस-किस ने डाला वोट

Delhi Elections 2025: दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब 600 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी.

Delhi Elections 2025

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आज (5 फरवरी) वोटिंग जारी है. मतदान शाम को 6 बजे तक होगा. इस दौरान दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब 600 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. ऐसे में आइए जानते हैं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए किन-किन राजनेताओं ने मतदान किया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डाला वोट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में अपना वोट डाला.

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निर्माण भवन में अपना वोट डाला.

मनीष सिसौदिया ने पत्नी संग डाला वोट

आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार मनीष सिसौदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसौदिया ने मतदान किया.

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने स्थापित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ आनंद निकेतन स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में डाला वोट

दिनेश त्रिपाठी ने डाला वोट 

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कामराज लेन स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया.

मुख्यमंत्री आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में मतदान किया.

अरविंदर सिंह लवली

गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने अपना वोट डाला

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने मतदान किया

स्वाति मालीवाल

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान किया.

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election Live Update: दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 8.10 फीसदी हुआ मतदान, राष्ट्रपति मुर्मू…सीएम आतिशी और हरदीप सिंह पुरी ने किया मतदान

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read