
Viral Video: केरल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यह घटना कासरगोड जिले की है, जहां गुरुवार सुबह एक युवक परीक्षा देने गया था. परीक्षा का समय सुबह 7:30 बजे तय था. लेकिन परीक्षा शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही ऐसा कुछ हुआ जिसने सबको चौंका दिया.
दरअसल, युवक जैसे ही परीक्षा केंद्र पहुंचा, तभी एक चील अचानक उस पर झपटी और उसका एडमिट कार्ड छीन ले गई. चील ने कार्ड को अपने पंजों में दबाया और उड़ान भर ली. यह पूरा नज़ारा स्कूल परिसर में मौजूद सभी छात्रों और अधिकारियों ने देखा.
परीक्षा के पहले एडमिट कार्ड ले उड़ी चील
कुछ देर बाद चील स्कूल की ऊपरी मंजिल की खिड़की पर जा बैठी. उसके चोंच में एडमिट कार्ड फंसा हुआ था. युवक घबरा गया कि कहीं चील कार्ड लेकर उड़ न जाए. छात्र और अन्य लोगों ने चील को डराने की कोशिश की. किसी ने पत्थर फेंके, तो किसी ने शोर मचाया. सब चाहते थे कि किसी तरह एडमिट कार्ड वापस मिल जाए.
काफी देर तक चील वहीं बैठी रही. परीक्षा शुरू होने में अब बस कुछ मिनट बचे थे. तभी अचानक चील ने एडमिट कार्ड नीचे गिरा दिया. राहत की बात ये रही कि युवक को परीक्षा देने से रोका नहीं गया. अधिकारी पहले से ही मौके पर मौजूद थे. उन्होंने सुनिश्चित किया कि युवक परीक्षा में शामिल हो सके.
View this post on Instagram
पूरी घटना का वीडियो हुआ वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. देखते ही देखते यह वायरल हो गया. इंस्टाग्राम पर “viral_ka_tadka” नाम के अकाउंट से भी यह वीडियो शेयर किया गया है.
इस अजीबोगरीब घटना पर लोग खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने इसे अब तक की सबसे फिल्मी एंट्री करार दिया है. हालांकि, अंत अच्छा रहा और युवक को परीक्षा देने का मौका मिल गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में अंपायरिंग पर उठे सवाल, रियान पराग का विवादित विकेट बना चर्चा का केंद्र
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.