Bharat Express

आतंकवादी समाज को बांटना चाहते हैं, देश एकजुट होकर देगा जवाब: श्रीनगर में बोले राहुल गांधी

श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से मुलाकात की. बोले- आतंकियों का मकसद समाज को बांटना है, लेकिन पूरा देश एकजुट है और इसका डटकर मुकाबला करेगा.

Pahalgam terror attack rahul gandhi

 Pahalgam Terror Attack: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर का दौरा किया, जहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया. इस हमले में कई निर्दोष लोग घायल हुए थे.

राहुल गांधी ने हमले की निंदा करते हुए कहा, “आतंकियों का मकसद समाज में फूट डालना है, लेकिन हम उन्हें इसमें सफल नहीं होने देंगे. पूरा देश एक साथ खड़ा है और ऐसी हिंसा के खिलाफ एकजुट है.”

राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री से की मुलाकात

उन्होंने बताया कि उन्होंने घायलों में से एक पीड़ित से मुलाकात की और उनके दर्द को साझा किया. इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की.

राहुल गांधी ने कहा, “मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है. यह हमला न सिर्फ निर्दोष लोगों पर था, बल्कि हमारी सामाजिक एकता पर भी हमला था.”

उन्होंने यह भी बताया कि इस मुद्दे पर सरकार के साथ बैठक हुई है और कांग्रेस ने साफ कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए जाने वाले हर कदम का समर्थन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: “वीजा रद्द…खोज कर वापस भेजें”, गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश, पाकिस्तानियों को जल्द हटाएं

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read