Viral Video
Viral Video: युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक को लेकर गजब का क्रेज है. बाइक देखते ही लगता है कि प्लेन चला रहे हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर बाइक से स्टंट करते युवा दिख जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में एक लड़की स्पोर्ट्स बाइक से रोड पर स्टंट करती नजर आ रही हैं. इस स्टंट को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. आमतौर पर तो बाइक से स्टंट लड़के करते हैं पर अब लड़कियों में भी इसको लेकर काफी दिवानगी देखी जा रही है.
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक लड़की रोड पर गजब का स्टंट करती नजर आ रही है. कभी लड़की सड़क पर गाड़ी लहरा रही है, तो कभी इतनी ज्यादा नीचे की ओर झुक जा रही, जिसे देखकर लोगों को हैरानी हो रही है. वीडियो में लड़की बाइक को आगे से हवा में उठा लेती है, यानी अगला टायर हवा में उठ जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरीके के बाइक स्टंट को व्हीली बोला जाता है, जो ज्यादातर बाइकर करते नजर आते हैं. इसे करना बेहद मुश्किल होता है, जो हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन वीडियो में लड़की इस तरह बाइक का पिछले टायर खड़ा कर के चलाते हुए अपना एक हाथ भी हटा देती है, जो यकीनन देखने लायक है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर बाइकर बॉय 44 ने शेयर किया है. वीडियो को यूजर्स की खूब प्रतिक्रिया मिल रही है. हजारों की संख्या में व्यूज़ के साथ-साथ लाइक भी मिले हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.