
Farmer offers to Sell Organs: महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक किसान ने कर्ज से राहत पाने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया. उसने अपने शरीर के अंगों को बेचने की पेशकश की ताकि वह अपने कर्ज को चुका सके. राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए कर्ज माफी के वादे को पूरा न करने से निराश होकर, अदोली गांव के निवासी सतीश इडोले ने अपने गले में एक तख्ती लटकाई, जिसमें उनके शरीर के अंगों की कीमतें लिखी थीं.
उनका यह विरोध सरकार के खिलाफ था, जिसने चुनाव से पहले किसानों को कर्ज माफी का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में कहा कि उन्हें अपने कर्ज खुद चुकाने होंगे.
महाराष्ट्र के वाशिम जिले के किसान का दिल दहला देने वाला वीडियो महाराष्ट्र के किसान आत्महत्या करने पर मजबूर बीजेपी देवेंद्र फडणवीस की सरकार महाराष्ट्र के किसानों से झूठे वादे करती है कर्ज माफी के आज किसान अपने शरीर के अंग बेचने को मजबूर है अपना कर्ज चुकता करने के लिए सरकार को शर्म… pic.twitter.com/HIxkJ5OUne
— Lakshmi S Nair (@LakshmiIndiaInc) April 1, 2025
वायरल वीडियो में दिखा किसान का दर्द
इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में सतीश इडोले वाशिम के व्यस्त बाजार क्षेत्र में पहुंचे, जहां उनके गले में लटकी तख्ती पर लिखा था, “किसानों के अंग खरीदें.” इस तख्ती में उनकी किडनी की कीमत 75,000 रुपये, लीवर की 90,000 रुपये और आंखों की 25,000 रुपये लिखी थी. उनके इस नाटकीय प्रदर्शन ने जल्द ही लोगों का ध्यान आकर्षित किया और आसपास मौजूद भीड़ उनके संदेश को पढ़ने के लिए रुक गई.
परिवार के अंगों पर भी लगाई कीमत
पत्रकारों से बात करते हुए सतीश इडोले ने अपनी मजबूरी बयां की. उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस ने वादा किया था कि किसानों के कर्ज माफ होंगे. अब हमें कहा जा रहा है कि कर्ज खुद चुकाएं. हमारे पास कुछ बचा ही नहीं है, तो हम यह कैसे करें? मेरे पास अपने अंग बेचने के अलावा कोई रास्ता नहीं है.”
दिल दहला देने वाले कदम में, उन्होंने अपने परिवार के अंगों की भी कीमत तय की. उन्होंने अपनी पत्नी की किडनी को 40,000 रुपये, अपने बेटे की किडनी को 20,000 रुपये और सबसे छोटे बच्चे की किडनी को 10,000 रुपये में बेचने की पेशकश की. उनका कहना था कि उनके अपने अंगों से 1 लाख रुपये का कर्ज पूरा नहीं होगा. यह जानकारी इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सामने आई.
सरकार को लिखा पत्र
इडोले ने जिला कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने सरकार से अपने वादे को पूरा करने की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि कर्ज चुकाने के साधन न होने के कारण उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. उनके पास सिर्फ दो एकड़ जमीन है और उन्होंने महाराष्ट्र बैंक से कर्ज लिया था, लेकिन फसलों से कम आय होने के कारण वे कर्ज नहीं चुका पाए.
सरकार का रुख और किसान की नाराजगी
हाल ही में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि किसानों को अपने कर्ज की जिम्मेदारी खुद लेनी होगी और सरकार कर्ज माफी नहीं करेगी. इडोले ने इस रुख की आलोचना करते हुए कहा, “सरकार ने 7/12 रिकॉर्ड साफ करने का वादा किया था, लेकिन अब वे कर्ज चुकाने की मांग कर रहे हैं. सोयाबीन की कीमत सिर्फ 3,000 रुपये प्रति क्विंटल है. किसानों के साथ धोखा हो रहा है और कृषि उत्पादों को उचित दाम नहीं मिल रहा.”
इसे भी पढ़ें- OMG…दुनिया का एक ऐसा अनोखा शहर जहां दहेज में दिए जाते हैं जहरीले सांप, जानें नाम!
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.