Bharat Express

WAVES Summit भारत में पहली बार, देश-दुनिया के टॉप प्रोफेशनल्स से बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वेव्स समिट एडवाइजरी बोर्ड मीट में उद्योग जगत, टेक्नोलॉजी, फिल्म और क्रिएटिव फील्ड से जुड़ी दिग्गज हस्तियों के साथ वर्चुअल बातचीत करेंगे.

PM Modi

Waves Summit 2025: भारत में पहली बार साल 2025 में वेव्स समिट (Waves Summit) का आयोजन होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) रात 9 बजे वेव्स समिट एडवाइजरी बोर्ड मीट में भारत और दुनिया के टॉप लीडर्स के साथ वर्चुअल बातचीत करेंगे. इस बैठक में उद्योग जगत, टेक्नोलॉजी, फिल्म और क्रिएटिव फील्ड से जुड़ी दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2024 को मन की बात में इसकी जानकारी दी थी. पीएम मोदी ने 29 दिसंबर को एक ट्वीट में कहा था, “साथियों मैं आपको एक खुशखबरी देना चाहता हूं. भारत की क्रिएटिव टैलेंट को दुनिया के सामने रखने का एक बहुत बड़ा अवसर आ रहा है. अगले साले हमारे देश में पहली बार वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट का आयोजन होने वाला है. आप सभी ने दावोस के बारे में सुना होगा, जहां दुनिया के अर्थ जगत के महारथी जुटते हैं. उसी तरह वेव्स समिट में दुनियाभर के मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दिग्गज, क्रिएटिव वर्ल्ड के लोग भारत आएंगे. ये समिट भारत को कंटेंटे क्रिएशन का हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”

उन्होंने आगे कहा था, “मुझे ये बताते हुए गर्व हो रहा है कि इस समिट की तैयारी में हमारे देश के यंग क्रिएटर्स पूरे जोश के साथ जुड़ रहे हैं. जब हम 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर बढ़ रहे हैं, तब हमारी क्रिएटर इकोनॉमी एक नई एनर्जी ला रही है. मैं भारत की पूरी क्रिएटिव और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आग्रह करूंगा, चाहे आप यंग क्रिएटर्स हों या फिर एक बड़े कलाकार, बॉलीवुड से जुड़े हों या फिर रीजनल सिनेमा से, टीवी इंडस्ट्री से हों या एनिमेशन के एक्सपर्ट, गेमिंग से जुड़े हों या एंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी के इनोवेटर हों, आप सभी वेव्स समिट का हिस्सा बनें.”

दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

इस हाई-प्रोफाइल बैठक में कई बड़े नाम शामिल होंगे, जिनमें सुंदर पिचाई, सत्या नडेला, मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, चिरंजीवी, मोहनलाल, रजनीकांत, आमिर खान, एआर रहमान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे प्रमुख उद्योगपति और कलाकार शामिल हैं.

इस बैठक में इनोवेशन, ग्लोबल लीडरशिप, भारत की सांस्कृतिक और तकनीकी शक्ति पर चर्चा होगी. साथ ही, भारत को वैश्विक मंच पर और मजबूत करने की रणनीतियों पर विचार किया जाएगा.

वेव्स समिट 2025

वेव्स समिट 2025 का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. यह समिट भारत की क्रिएटिव और मीडिया इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है. 5 से 9 फरवरी 2025 के बीच होने वाले इस समिट के तहत “क्रिएट इन इंडिया चैलेंज – सीजन 1” भी लॉन्च किया जाएगा. इसमें कई इनोवेटिव और क्रिएटिव चैलेंज होंगे, जो नई प्रतिभाओं को आगे लाने में मदद करेंगे.

पहले यह समिट नवंबर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के साथ गोवा में होने वाली थी, लेकिन अब इसे अलग से आयोजित किया जा रहा है. इस समिट का उद्देश्य इंडस्ट्री लीडर्स, इनोवेटर्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स को एक मंच पर लाकर भारत को डिजिटल और क्रिएटिव इकोनॉमी में ग्लोबल लीडर बनाना है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read