Bharat Express

UP Weather: खुशनुमा हुआ यूपी का मौसम, बिपरजॉय के असर से लखनऊ, कानपुर, कन्नौज और नोएडा से गोरखपुर तक जमकर बरसे बदरा

मंगलवार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी रही और फिर देर रात तक जमकर बारिश हुई. बुधवार की सुबह भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है और बादल घिरे हुए हैं.

कन्नौज में बारिश से लबालब हुई सड़कें

UP Weather: पूरे उत्तर प्रदेश में बिपरजॉय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के तमाम हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. कल रात से शुरू हुई बारिश और बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है. भारी बारिश के बाद तमाम शहरों की सड़कें जलमग्न हो गई हैं. पिछली रात से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण जहां आम जनमानस की रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है तो वहीं कड़ाके की धूप और लू से लोगों को राहत मिली है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी सहित आसपास के इलाकों और कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज,छिबरामऊ,सिकंदरपुर, तिर्वा, सौरिख और गुरसहायगंज सहित तमाम हिस्सों में हुई बारिश के बाद राहत मिली है. बता दें कि मंगलवार को ही बादलों का आवाजाही शुरू हो गई थी और बारिश के आसार नजर आने लगे थे. इसी बीच देर रात नोएडा, गाजियाबाद सहित पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश पहले ही हुई और इसके बाद लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक के हिस्सों में देर रात बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया.

ये भी पढ़ें- World Yoga Day 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया Yoga, बोले- योग संपूर्ण जीवन पद्धति, जीवन का अनुशासन है

हफ्ते भर होती रहेगी बारिश

वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि, इस हफ्ते छिटपुट बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. बिपरजॉय चक्रवात के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के असर से भी बदली-बारिश का दौर चलेगा. राजधानी लखनऊ के साथ ही सुल्तानपुर, बाराबंकी इलाकों में दोपहर से ही हल्की-हल्की बारिश के बाद ही देर रात तक तेज बारिश हुई तो वहीं गोरखपुर से लेकर संतकबीरनगर, कुशीनगर सहित तमाम इलाकों में दिन में भी बदली छाई रही और फिर देर रात में लगातार जमकर बारिश हुई.

जगह-जगह हुए बिजली के फॉल्ट ने लोगों को डाला संकट में

बता दें कि बारिश के असर से मंगलवार को अधिकतम तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं दिन का पारा 37.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले रात का तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री ज्यादा 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दिन में इंट्रीगल यूनिवर्सिटी के पास 4.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. तो वहीं मौसम विज्ञानियों ने बुधवार के लिए एक से दो स्पेल बारिश के आसार जताए हैं. तो वहीं जहां एक ओर लोगों को बारिश के बाद तेज धूप से राहत मिली तो वहीं बिजली संकट बढ़ गया है. जगह-जगह हुए फॉल्ट ने लोगों को संकट में डाल दिया.

कन्नौज के तमाम हिस्से हुए जलमग्न

वहीं भारी बारिश के बाद कन्नौज के तमाम हिस्से जलमग्न हो गए हैं जो कि नगर पालिका के दावों की पोल खोल रहे हैं. कन्नौज,छिबरामऊ,सिकंदरपुर, तिर्वा, सौरिख और गुरसहायगंज में हुई भीषण बारिश के कारण जहां कई घरों में बारिश का पानी घुस जाने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. छिबरामऊ का मेन बाजार भी बारिश के बाद भर गया है और राहगीरों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नगर के इंद्रानगर में बारिश के कारण नालियों से निकली गंदगी और कीचड ने साफ सफाई के दावों की पोल खोल दी है. वहीं नगर पालिकाध्यक्ष को समस्या से लोगों ने अवगत कराना चाहा लेकिन फोन पर उन्होंने किसी की फरियाद नहीं सुनी. कमोबेश यही स्थिति प्रदेश के तमाम जिलों की बनी हुई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read