सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
Weather Updates: जैसे-जैसे अप्रैल का महीना खत्म होने जा रहा है और मई आ रहा है, वैसे-वैसे सूर्य देव का प्रकोप और तेज होता जा रहा है. यूपी, बिहार के साथ ही देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. कूलर-एसी तक कोई राहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज लू चलने की सम्भावना जताई है. तो दूसरी ओर चिड़ियाघरों में भी जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए तमाम बंदोबस्त किए जा रहे हैं.
तापमान होगा 43 डिग्री के पार
भारतीय मौसम विभाग ने अपनी जारी रिपोर्ट में कहा है कि ओडिशा के कुछ हिस्सों और रायलसीमा में तापमान 43-45 डिग्री के पार जाने की सम्भावना है. इसी के साथ ही यनम, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, गंगायी पश्चिम बंगाल, झारखंड, दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश और विदर्भ 41-43 डिग्री पारा रहने की आशंका है. तो वहीं मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रातें गर्म और ऊमस भरी रहने की सम्भावना जताई है. साथ ही मेघालय,असम, त्रिपुरा, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तटीय कर्नाटक में भी मौसम गर्म और ऊमस भरा रहेगा.
इन हिस्सों में चलेगी हीटवेव
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार, झारखंड, हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल, केरल, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक के साथ ही गंगायी पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा के कुछ हिस्सों में तेज लू चलने की सम्भावना है.
यहां तूफान की सम्भावना
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के तमाम हिस्सों में गरज और तेज हवाओं के साथ तूफान आने की सम्भावना है. साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश होने की सम्भावना है.
यहां हो सकती है बर्फबारी
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन दिन के समय कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. शाम के वक्त हल्की हवाओं के चलने की संभावना है. तो वहीं आने वाले 2 दिनों में पश्चिमी हिमालय के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने और बारिश की सम्भावना जताी है. जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है. तो वहीं अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की सम्भावना जताई गई है. पंजाब के उत्तरी हिस्सों में मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.
जयपुर जू में किया गया ये बंदोबस्त
जयपुर के नाहरगढ़ प्राणी उद्यान में प्रशासन ने वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रेंजर जगदीश शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा कि “जानवरों को लू से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. हम उनके लिए ग्रीन नेट और स्प्रिंकलर लगा रहे हैं. हम वाटर कूलर की भी व्यवस्था कर रहे हैं. उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए हम उनके आहार का विशेष ध्यान रख रहे हैं.”
#WATCH जयपुर, राजस्थान: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रेंजर जगदीश शर्मा ने कहा, "जानवरों को लू से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। हम उनके लिए ग्रीन नेट और स्प्रिंकलर लगा रहे हैं। हम वाटर कूलर की भी व्यवस्था कर रहे हैं… उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए हम उनके… https://t.co/s7JLNRATUa pic.twitter.com/56ROKmNt0j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2024
-भारत एक्सप्रेस