बंगाल-नाॅर्थ ईस्ट में तूफान बारिश का कहर.
West Bengal Assam Rain Storm Updates: देश में रविवार रात को अचानक आए आंधी-तूफान से भारी तबाही मची है. पश्चिम बंगाल, असम, मिजोरम और मणिपुर में देर रात आंधी और बारिश के कारण 5 लोगों की मौत हो गई वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसको लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है. असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ. आंधी के कारण एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा गिर गया. इसके बाद कई उड़ानें प्रभावित हुई. वहीं उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा.
उधर मिजोरम में भी चर्च ढह गया. राजधानी आइजोल में भी कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है. वहीं मणिपुर के थौबल और खोंगजोम इलाके में भी कई पेड़ और घर क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं आंधी-बारिश के कारण हुई मौतों को लेकर पीएम मोदी ने संवेदना जताई. पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा- मेरी संवेदनाएं बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके में तूफान प्रभावित लोगों के साथ हैं. उन लोगों के प्रति भी मेरी संवेदना हैं जिन्होंने अपने चहेतों को खोया. मैंने अधिकारियों से बात कर बारिश से प्रभावित लोगों की मदद करने को कहा है.
सीएम ने अधिकारियों को दिए राहत के निर्देश
उधर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी रविवार रात को जलपाईगुड़ी और सिलिगुड़ी पहुंचीं. यहां उन्होंने एयरपोर्ट और प्रभावित लोगों से मुलाकात की और अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि प्रशासन जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा है. जो नुकसान हुआ है उससे हम वाकिफ हैं. सीएम ने आगे कहा कि पुलिस और आपदा प्रबंधन के कर्मियों को तैनात किया गया है. प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले आम लोगों को मिला तोहफा, आज से इतने रुपए में मिलेगा LPG सिलेंडर
सीएम ममता ने लिया जायजा
सीएम ममता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लिखा कि यह जानकर दुख हुआ कि आज दोपहर अचानक हुई भारी बारिश और तबाही से जलपाईगुड़ी और उसके आसपास के इलाकों को काफी नुकसान पहुंचा है. पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.