Bharat Express

Delhi Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद क्या होगा AAP का प्लान B? मंत्री ने दिया ये जवाब

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है. जिसके बाद सियासी गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

सौरभ भारद्वाज, मंत्री, दिल्ली सरकार

सौरभ भारद्वाज, मंत्री, दिल्ली सरकार

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है. जिसके बाद सियासी गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इसी बीच दिल्ली सरकार के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज का बयान आया है. उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज करने और उसके बाद ED का सीएम को समन जारी करना, ये सब राजनीतिक रूप से AAP को फंसाने की साजिश है.

प्लान बी के बारे में जानकारी नहीं- भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वो लोग चाहते हैं कि AAP से राजनीतिक रूप से छुटकारा मिले. वहीं जब अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी होने के बाद पार्टी के पास कोई बी प्लान है, के सवाल पर सौरभ ने कहा कि उन्हें इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं पता है. अरविंद केजरीवाल उनके नेता हैं और उन्हीं के निर्देशन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काम करेंगे.

2 नवंबर को ईडी करेगी पूछताछ

बता दें कि 31 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति घोटाला मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने इसके साथ ही कहा था कि इस मामले को 6-8 महीने में पूरा कीजिए. सिसोदिया को जमानत न मिलने और उसके बाद ईडी की तरफ से अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए 2 नवंबर को ईडी के सामने पेश होने की नोटिस जारी की गई है.

“बीजेपी नेता को इसकी जानकारी कैसे हुई?”

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि ” अरविंद केजरीवाल इस मामले में ईडी पूछताछ करेगी, ये पहले से ही उम्मीद की जा रही थी. दो दिन पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगला नंबर अरविंद केजरीवाल है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. आखिर मनोज तिवारी को कैसे जानकारी है कि सीएम को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. तभी से विश्वास हो गया कि ये सब राजनीति के तहत किया जा रहा है.”

यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics: “31 दिसंबर को शिंदे सरकार की हो जाएगी विदाई”, उद्धव ठाकरे के दावे से मची सियासी खलबली

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि पूछताछ के बहाने अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार करने की योजना बना रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए सीएम कई विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read