Bharat Express

1993 सीरियम बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी को टाडा कोर्ट ने किया बरी, जानें कौन है अब्दुल करीम टुंडा

Syed Abdul Karim Tunda: 1993 सीरियल ब्लास्ट केस के मुख्य आरोपी सैयद अब्दुल करीम टुंडा को कोर्ट ने बरी कर दिया. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन्हें बरी किया है. 

Syed Abdul Karim Tunda

Syed Abdul Karim Tunda

Syed Abdul Karim Tunda: 1993 में बाबरी मस्जिद विध्वंस की पहली बरसी पर हुए सीरियम बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी करीम टुंडा को अजमेर की टाडा कोर्ट ने आज 29 फरवरी को बरी कर दिया. टुंडा के वकील शफकत सुल्तानी ने कहा कि अब्दुल करीम टुंडा निर्दोष है. जानकारी के अनुसार कोर्ट ने टुंडा को हर प्रकार के आरोपों से बरी कर दिया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि टुंडा के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि टुंडा के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. बता दें कि बाबरी मस्जिद की पहली बरसी पर 6 दिसंबर 1993 को देशभर के कई ट्रनों में सीरियल ब्लास्ट हुए थे. इसी मामले में टुंडा पर दहशत फैलाने का आरोप कोर्ट में पेश हुई चार्जशीट में लगा था. ये ब्लास्ट देश के कोटा, कानपुर, सिकंदराबाद, मुंबई और लखनऊ की ट्रेनों में किए गए थे.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में 6 बागी विधायक अयोग्य घोषित, राज्यसभा चुनाव में की थी क्राॅस वोटिंग

टुंडा को सभी आरोपों से किया बरी

कोर्ट के फैसले के बाद मामले की जानकारी देते हुए टुंडा के वकील ने बताया कि माननीय न्यायालय ने टुंडा को सभी आरोपों से बरी कर दिया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई अभियोजन टाडा, आईपीसी, रेलवे एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में अदालत के सामने कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सका. हम शुरू से कह रहे हैं कि टुंडा निर्दोष हैं. मामले में इरफान और हमीमुद्दीन को दोषी ठहराया गया है. उनको जल्द ही कोर्ट सजा सुनाएगा.

चूड़ी बनाने से लेकर नाई तक का काम किया

बता दें कि सैयद अब्दुल करीम टुंडा का जन्म 1941 में गाजियाबाद के पिलखुआ में हुआ था. वह जब 11 साल का था तभी उसके पिता का देहांत हो गया. इसके बाद उसने नाई और चूड़ी बनाने का काम किया. ये सभी काम उसने देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर किए. उसने जरीना यूसुफ नाम की महिला से शादी की और तीन बच्चों को जनम दिया. इस बीच वह अचानक गायब हो गया और उसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आने लगी. कुछ समय उसने मुमताज से विवाह कर लिया.

ये भी पढ़ेंः भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, पीएम मोदी-शाह समेत 120 उम्मीदवारों पर लग सकती हैं मुहर

Also Read