भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार संजय सेठ.
Who is Sanjay seth: यूपी में आज राज्यसभा चुनाव के वोटिंग हो रही है. भाजपा के 7 और सपा के 2 उम्मीदवारों की जीत तय है. कुल मिलाकर अब लड़ाई 10वीं सीट को लेकर है. भाजपा ने 10वीं सीट के लिए संजय सेठ को मैदान में उतारा है. वहीं सपा ने आलोक रंजन को मैदान में उतारा है. ऐसे में सूबे की सियासत गरमाई हुई है. ऐसे में आइये जानते हैं कौन हैं संजय सेठ जिनको भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए बनाया प्रत्याशी.
बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ एक प्रतिष्ठित उद्योगपति हैं. वे 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे. इससे पहले वे सपा के संस्थापक सदस्य मुलायम सिंह यादव के करीबी थे. बाद में अखिलेश के खास सिपहसालारों में से एक थे. संजय सेठ सपा के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं. सपा ने उनको साल 2016 में राज्यसभा भेजा था. वे 2022 तक राज्यसभा के सदस्य रहे थे. 2024 के चुनाव में भाजपा ने उन पर दांव खेला है. सूत्रों की मानें तो संजय सेठ ने भाजपा आलाकमान को भरोसा दिया था कि वे जीत के लिए वोटों का जुगाड़ करेंगे. इसके बाद पार्टी ने उनको 8वें प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में तेजस्वी के काफिले की गाड़ी कार से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत, 6 घायल
ऐसे फंसा पेंच
जानकारी के अनुसार भाजपा के विधानसभा में 252 विधायक हैं. वहीं 34 विधायक उसकी सहयोगी पार्टियों के हैं. इसके अलावा भाजपा को राजा भैया की पार्टी जनसत्ता के 2 विधायकों का भी साथ मिल रहा है. ऐसे में भाजपा के पास 288 विधायकों का समर्थन है. ऐसे में भाजपा को आठो उम्मीदवार को जिताने के लिए 296 विधायकों की आवश्यकता है. वहीं सपा को 3 उम्मीदवार जिताने के लिए 11 वोटों की जरूरत है.
सपा के पास अपने 108 विधायक हैं. लेकिन इरफान सोलंकी जेल में होने की वजह से वोट नहीं डाल पा रहे हैं. वहीं पल्लवी रंजन ने भी वोट देने से मना कर दिया. वहीं फिलहाल अब तक की जानकारी के अनुसार सपा के 10 विधायक पाला बदलने की तैयारी में हैं. ऐसे में ये सभी विधायक क्राॅस वोटिंग करेंगे. तो सपा की हार तय है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.