Bharat Express

Rahul Gandhi: जय श्रीराम क्यों, जय सियाराम क्यों नहीं? राहुल गांधी ने लगाया RSS पर महिलाओं के अपमान का आरोप

Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी ने कड़े शब्दों में बीजेपी और RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस (RSS) और बीजेपी (BJP) की योजना डर और नफरत फैलाने की है. बीजेपी-आरएसएस जय सियाराम नहीं कहते बल्कि जय श्री राम बोलते हैं.

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो ट्विटर)

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय राजस्थान में है. भारत जोड़ो यात्रा ने अभी तक 99 दिनों में आठ राज्यों के 42 जिलों में सफर किया है. इस दौरान राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा आरएसएस पर महिला को दबाने और सम्मान ना देने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा के दौरान अपने इस बयान पर जोर देकर कहा कि इसी कारण आरएसएस संगठन में कोई महिला सदस्य नहीं है.

राहुल गांधी ने कड़े शब्दों में बीजेपी और RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस (RSS) और बीजेपी (BJP) की योजना डर और नफरत फैलाने की है. बीजेपी-आरएसएस जय सियाराम नहीं कहते बल्कि जय श्री राम बोलते हैं और ऐसा करके वो सीता देवी का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा, जय सिया राम बोलने से भगवान राम और सीता देवी दोनों का सम्मान होता है.

‘आप लोग जय श्री राम बोलते हैं… जय सिया राम क्यों नहीं बोलते’

राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ों यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते है. उन्होंने राजस्थान के दौसा में एक सभा संबोधित करते हुए कहा कि आपको इनके संगठन में एक महिला नहीं मिलेगी. ये महिलाओं को दबाते हैं. अपने संगठन में महिलाओं को प्रवेश नहीं करते. उन्होंने आगे कहा कि मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि आप लोग जय श्री राम बोलते हैं… जय सिया राम क्यों नहीं बोलते? आप इसमें सीता देवी को क्यों हटा देते हैं. आप इस तरह सीता देवी और देश की महिला का अपमान क्यों कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें-  Bihar News: ‘जो शराब पियेगा वो मरेगा’- बिहार में जहरीली शराब से 39 मौतों पर बोले सीएम नीतीश कुमार

बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे को नफरत में बदल देते हैं- राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई, रोजगार जैसे बड़े मुद्दे है. लेकिन ये सभी इस पर बात नहीं करते हैं आगे उन्होंने कहा कि अब देश के युवाओं में बेरोजगारी का डर बढ़ रहा है. इस डर का बीजेपी और आरएसएस दोनों फायदा उठाते हुए इसे नफरत में बदल देते हैं. उन्होंने कहा कि ये देश को बांटने, नफरत और डर फैलाने का काम करते हैं. राहुल ने इस डर, नफरत को जोड़ते हुए भारत जोड़ो यात्रा को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि, ये यात्रा देश में फैलाए जा रहे डर, नफरत के खिलाफ चल रही है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest