Bharat Express

क्या उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप होगा और भी खतरनाक? जानिए नए साल में मौसम की सच्चाई

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी ने अपना असर दिखा दिया है. बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ठंडी हवाएं और शीतलहर के चलते लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं.

cold wave

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी ने अपना असर दिखा दिया है. बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ठंडी हवाएं और शीतलहर के चलते लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह और शाम घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है.

पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड

हरियाणा और पंजाब के लोग इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 8 डिग्री कम है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है. हालांकि, 2 से 5 जनवरी के बीच मौसम साफ रहने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड और कोहरे का असर

उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश के बाद ठंड और कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है. यूपी में न्यूनतम तापमान तेजी से गिरा है और कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. बिहार में नए साल के पहले दिन से शीतलहर और कोहरे का असर रहेगा, लेकिन दिन के समय धूप निकलने से राहत मिलने की उम्मीद है.

कश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ का असर

कश्मीर घाटी में सर्दियों का सबसे कठिन दौर ‘चिल्ला-ए-कलां’ जारी है. गुलमर्ग और पहलगाम में शून्य से 10 डिग्री नीचे तापमान दर्ज किया गया. 21 दिसंबर से शुरू हुआ यह 40 दिनों का दौर 30 जनवरी तक चलेगा. इसके बाद ‘चिल्ला-ए-खुर्द’ और ‘चिल्ला-ए-बच्चा’ का समय आएगा, जिससे ठंड धीरे-धीरे कम होगी.

नए साल पर कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में नए साल पर शीतलहर और कोहरा जारी रहेगा. हालांकि, 2 जनवरी के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read