सांकेतिक तस्वीर
Bihar News: बिहार का शिक्षा अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर से अधिकारियों की लापरवाही के चलते शिक्षा विभाग चर्चा में आ गया है. हालांकि इस बार मामला बड़ा अजीबो-गरीब है. जमुई जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी एक आदेश पत्र में अंग्रेजी शब्द की गलत स्पेलिंग के चलते सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है.
अंग्रेजी शब्द ने कराई किरकिरी
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में जिस शब्द को लेकर बवाल मचा हुआ हुआ है वो अंग्रेजी का Bed शब्द है, जबकि इसकी जगह पर Bad शब्द लिखा जाना था. Bad Performance की जगह Bed Performance आदेश की कॉपी में गलती से लिख गया, जिसको लेकर लोगों ने ट्रोल्स करना शुरू कर दिया.
आदेश की कॉपी में गलत हुआ शब्द
दरअसल, शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों ने जमुई जिले के कुछ स्कूलों का दौरा किया था. इस दौरान कई शिक्षक स्कूल से नदारद पाए गए थे, इसपर सख्त एक्शन लेते हुए अधिकारियों ने शिक्षकों की पहचान कर उनकी सैलरी काटने के निर्देश दिए थे. इसका बाकायदा एक लिखित आदेश जारी किया गया, जो जमुई डीईओ कार्यालय से किया गया था.
एक ही कॉपी में 14 बार दोहराया गया गलत शब्द
आदेश में लिखा गया कि शिक्षकों के Bed Performance (बिस्तर पर प्रदर्शन) के कारण उनके तनख्वाह में कटौती की जा रही है, जबकि इस जगह पर Bad Performance (खराब प्रदर्शन) लिखा जाना चाहिए था. आदेश की कॉपी में ये गलती एक नहीं, बल्कि 14 बार दोहराई गई थी. मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से एक शुद्धि पत्र जारी किया गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.