Bharat Express

UP Politics: योगी मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, इन चेहरों को मिल सकती है जगह, उप चुनाव को लेकर मंथन तेज

मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर दिल्ली में हुए मंथन के बाद से कई नए चेहरों को एंट्री मिलने से लेकर तमाम चेहरों को बाहर किए जाने की भी चर्चा तेज है.

सीएम योगी आदित्यनाथ

UP Politics: मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर दिल्ली में हुए मंथन के बाद से कई नए चेहरों को एंट्री मिलने से लेकर तमाम चेहरों को बाहर किए जाने की भी चर्चा तेज है. हालांकि पार्टी सूत्रों की मानें तो किसी को बाहर नहीं किया जाएगा, विभाग जरूर बदला जा सकता है. लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी को लेकर भाजपा ने पूरी तरह से कमर कस ली है और तेजी से आगे बढ़ रही है. सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और सपा को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर चर्चा तेज हो गई है और योगी मंत्रिमंडल के विस्तार पर शुक्रवार को दिल्ली में मंथन भी हुआ है.

बता दें कि दारा सिंह द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद से मऊ जिले की घोसी सीट खाली हुई है तो वहीं बसपा सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई गाजीपुर लोकसभा की सीट पर उप चुनाव को लेकर भी उत्तर प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व के बीच चर्चा हुई है और इसी के बाद से भाजपा प्रदेश में और भी तेजी के साथ अपनी जीत के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पूरी रणनीति के साथ जुट गई है. अगर सूत्रों की मानें तो सुभासपा के एनडीए में शामिल होने के बाद से ही प्रदेश पर विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले ही ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाए जाने का दबाव है, क्योंकि सुभासपा सदन में सरकार में सहयोगी के रूप नें उपस्थित रहना चाहती है. तो वहीं ये भी खबर सामने आ रही है कि, दारा सिंह चौहान को भी मंत्री बनाया जाना है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव को लेकर इस सर्वे ने बढ़ाई BJP की टेंशन, अरविंद केजरीवाल की हो सकती है बल्ले-बल्ले, कांग्रेस पर अभी भी लोगों को भरोसा नहीं

तो वहीं, अगर राजनीतिक जानकारों की मानें तो दारा सिंह को घोसी से उपचुनाव लड़ाने से राजनीतिक लाभ सत्तापक्ष को मिलेगा. तो वहीं योगी सरकार 1.0 में जलशक्ति मंत्री रहे महेंद्र सिंह, पूर्व एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ ही सरकार के अन्य युवा विधायक भी मंत्री बनने के लिए रेस में नजर आ रहे हैं. तो वहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को उपचुनाव और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली बुलाया है. बताया जा रहा है कि चौधरी से सांसदों का फीडबैक लिया जाएगा. बता दें कि नड्डा और भूपेंद्र चौधरी के बीच गुरुवार को भी मुलाकात हुई थी. तो वहीं जानकारी सामने आ रही है कि किसी को भी बाहर करने के लिए विचार नहीं किया जा रहा है, लेकिन ये कहा जा रहा है कि, विभाग जरूर बदले जा सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read