Bharat Express

Ambedkar Nagar: दुर्गा पूजा पंडाल में डांस करते समय जमीन पर गिरा युवक, मौत

घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लोरपुर गांव से सामने आई है. यहां स्थापित दुर्गा प्रतिमा पंडाल के सामने गांव निवासी युवक मुलायम राजभर (34) अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था.

Death

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Ambedkar Nagar: दुर्गा पूजा पंडाल और गरबा डांस के दौरान मौत का आंकड़ा बढ़ा है. ताजा मामला यूपी के अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) जिले से सामने आई है. यहां पर एक युवक दुर्गा पूजा पंडाल के सामने भक्ति गीत पर डांस कर रहा था. उसके साथ उसके दोस्त व अन्य लोग भी डांस कर रहे थे, लेकिन वह अचानक गिर गया और फिर नहीं उठा. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से कार्यक्रम स्थल से लेकर मृतक के घर तक कोहराम मच गया है.

घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लोरपुर गांव से सामने आई है. यहां स्थापित दुर्गा प्रतिमा पंडाल के सामने गांव निवासी युवक मुलायम राजभर (34) अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था. डांस करते-करते कुछ देर बाद वह जमीन पर गिर पड़ा. पहले तो उपस्थित लोग कुछ समझ नहीं सके लेकिन उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा तो उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक है. वहीं खबर सामने आ रही है कि परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को हुई है. मृतक मुलायम के पिता धर्मराज दूरसंचार विभाग के रिटायर कर्मचारी हैं. वहीं इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि उनको किसी बीमारी की जानकारी नहीं थी. परिजनों का कहना है कि मुलायम की मौत कैसे हुई है इस बारे में अभी सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Dussehra 2023: चार पीढ़ियों से रावण का पुतला बना रहा है मेरठ का यह मुस्लिम परिवार, दशहरे में होता है लाखों का व्यापार

बता दें कि हाल ही में गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई थी. यहां पर नवरात्र के दौरान गरबा खेलते वक्त 24 घंटे में 10 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई थी. एक मामला कपड़वंज से सामने आया था, जहां गरबा खेलते वक्त 17 साल के युवक की मौत हो गई थी और वजह हार्ट अटैक बताई गई थी. इसी तरह गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में हुई घटनाओं में 13 से 55 साल तक के लोगों की मौत की खबर ने सबको सकते में डाल दिया था और ये सभी मौते हार्ट अटैक से होनी बताई गई थी. फिलहाल हाल के दिनों में इस तरह की खबरों में तेजी आई है, जो कि चिंता का विषय है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read