Bharat Express

IPL 2024, LSG vs GT: गुजरात के खिलाफ पहली जीत की तलाश में लखनऊ सुपर जायंट्स, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024, LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा.

KL And Gill

केएल राहुल और शुभमन गिल (फोटो- एक्स)

IPL 2024, LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा. भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से ये मैच खेला जाएगा. इससे आधे घंटे पहले यानी सात बजे टॉस होगा. लखनऊ आज अपना चौथा मैच खेलने के लिए उतरेगी. जबकि गुजरात आज अपना पांचवां मैच खेलेगी. लखनऊ को अब तक खेले गए तीन मैच में से 2 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं गुजरात टाइटंस को दो मैच में जीत और दो में हार मिली है.

हेड टु हेड आंकड़े

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अब तक 4 बार भिड़ंत हुई है. जिसमें से चारों दफा गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की है. लखनऊ में दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुई है. जिसमें गुजरात ने 7 रन से जीत दर्ज की थी. 17वें सीजन में लखनऊ की शुरुआत खराब रही थी. टीम को पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और तीसरे मैच में आरसीबी को मात दी थी. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज निकोलस पूरन टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह 3 मैच में 146 रन बनाए हैं. वहीं मयंक यादव टॉप विकेट टेकर गेंदबाज हैं. मयंक दो मैच में 6 विकेट झटके हैं.

गुजरात टाइंटस अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में उसे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे मुकाबले में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. उसके बाद चौथे मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. टीम के टॉप स्कोरर बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. उन्होंने अब तक खेले गए चार मैच में 164 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो टीम के टॉप विकेट टेकर गेंदबाज मोहित शर्मा हैं. उन्होंने अब तक 7 विकेट चटकाए हैं.

पिच रिपोर्ट

लखनऊ की पिच स्पिन फ्रेंडली है. इस मैदान पर लो स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. आईपीएल में इस मैदान पर अब तक आठ मुकाबले खेले गए हैं. मैच वाले दिन यहां पर बारिश की कोई संभावना नहीं है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुल, मयंक यादव, नवीन उल हक.
इम्पैक्ट प्लेयर- दीपक हुड्डा.

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे.
इम्पैक्ट प्लेयर- मोहित शर्मा.

ये भी पढ़ें- IPL Sign Language Commentary: अगर सुन नहीं सकते तो भी आईपीएल का मजा नहीं होगा किरकिरा, हाथों के साइन से समझ सकेंगे कमेंट्री

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest