Bharat Express

IPL Sign Language Commentary: अगर सुन नहीं सकते तो भी आईपीएल का मजा नहीं होगा किरकिरा, हाथों के साइन से समझ सकेंगे कमेंट्री

IPL Sign Language Commentary: अब बधिर लोग भी आईपीएल का लुफ्त उठा सकते हैं. क्योंकि अब साइन लैंग्वेज में भी कमेंट्री शुरू हो गई है.

IPL 2024

टाटा आईपीएल 2024 (फोटो- IPL)

IPL Sign Language Commentary: क्रिकेट के मैदान पर जब भी कोई दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री होती है तो स्टैंड्स में बैठे फैंस उनके नाम की हुटिंग करते हैं. खिलाड़ी जब बाउंड्री लगाते हैं तो दर्शन शोर के साथ जश्न मनाता है. वहीं जब कोई खिलाड़ी आउट होते हैं तो कुछ देर के लिए मैदान में सन्नाटा पसर जाता है. जो लोग सुन सकते हैं वो टेलिवीजन पर मैच देखते हैं और अपने कानों से सुनते भी हैं और क्रिकेट का लुफ्त उठाते हैं. लेकिन बधिर (Deaf) लोगों के साथ ऐसा कुछ नहीं होता है. वे न तो मैदान में उठने वाले शोर को सुन पाते हैं और न ही कमेंट्री का लुफ्त उठा पाते हैं.

बधिर क्रिकेट प्रेमी उठाएंगे आईपीएल का लुफ्त

बधिर क्रिकेट प्रेमी काफी समय से क्रिकेट देखने के एक पक्ष से दूर रहे हैं, लेकिन स्टार स्पोर्ट्स ने उनकी समस्या को दूर करने की कोशिश की है. आईपीएल 2024 सीजन में स्टार स्पोर्ट्स ने इंडियन साइनिंग हैंड्स (ISH) नामक संस्था से हाथ मिलाया है. यह संगठन मुंबई की एक ब्रॉडकास्टिंग कंपनी है. इस संस्था से हाथ मिलाने के बाद अब आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग साइन लैंग्वेज में भी प्रसारित होगी.

ये भी पढ़ें- 

SRH vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने खेली विस्फोटक पारी, 12 गेंदों में ठोक डाले 37 रन

IPL 2024, SRH vs CSK: सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत, सीएसके को 6 विकेट से हराया

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest