
RR vs RCB Match Preview: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए यह सीजन अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है. टीम ने अपने शुरुआती मुकाबले गुवाहाटी में खेले, लेकिन अब लगभग तीन हफ्ते बाद वे अपने पारंपरिक घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में लौट रहे हैं. इस वापसी को आसान नहीं कहा जा सकता, खासकर तब जब उनका मुकाबला जबरदस्त फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से है.
जबरदस्त ‘अवे’ फॉर्म में RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में अपनी यात्रा पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को 10 साल बाद हराया, चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को 17 साल बाद मात दी और ईडन गार्डन में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को भी शिकस्त दी.
आरसीबी का अवे प्रदर्शन (2025 सीजन)
- प्रति विकेट औसत: 39.6 रन
- रन रेट: 10.5 प्रति ओवर
- गेंदबाजी औसत: 21.2 रन
घरेलू प्रदर्शन की तुलना में…
- प्रति विकेट औसत: 22.1 रन
- रन रेट: 8.3
- गेंदबाजी औसत: 56.4 रन
हालांकि, इस बार उन्हें जल्दी वापसी करनी पड़ी है क्योंकि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महज़ दो रात पहले ही मुकाबला खेला था.
जयपुर की पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काफ़ी संतुलित मानी जाती है, लेकिन गर्मी में इसकी प्रकृति बदल सकती है. दोपहर के समय में खेले जाने वाले इस मैच में तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पिच क्यूरेटरों के सामने यह चुनौती होगी कि वह सतह को ज़्यादा सूखने न दें, ताकि मुकाबला बैट-बॉल दोनों के लिए समान रूप से चुनौतीपूर्ण बना रहे.
संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स (RR)
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा/फजलहक फारूकी, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन/जैकब बेथेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
दोनों टीमों का आमने-सामने रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से
- आरसीबी ने 15
- आरआर ने 14 मुकाबले जीते हैं
- तीन मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला
पिछले तीन सीज़न का ट्रेंड:
- आईपीएल 2024: RR ने RCB पर डबल किया
- आईपीएल 2023: RCB ने दोनों मुकाबले जीते
- आईपीएल 2022: प्लेऑफ में RR ने RCB को हराया
मौसम का हाल
जयपुर में रविवार को दोपहर 3:30 बजे से शुरू हो रहे इस मुकाबले के दौरान तेज़ गर्मी खिलाड़ियों की परीक्षा ले सकती है. तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, और बारिश की कोई संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें- IPL 2025 में Left is Right! हैदराबाद का ऑरेंज अलर्ट ON
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.