
IPL 2025 अब अपने पूरे रोमांच और शिखर पर है. हर टीम अंक तालिका में ऊपर चढ़ने के लिए जी-जान लगा रही है और इस दौड़ में बल्लेबाजों का योगदान अहम हो चुका है. इस सीज़न का एक खास ट्रेंड सबका ध्यान खींच रहा है — बाएं हाथ के बल्लेबाजों का दबदबा. अब तक के तीनों शतक लेफ्ट-हैंडर्स के बल्ले से निकले हैं, और यह ट्रेंड IPL की दिशा बदलता दिख रहा है.
हैदराबाद का ऑरेंज अलर्ट
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए IPL 2025 का पहला शतक जड़ा. उन्होंने केवल 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इस पारी के दम पर हैदराबाद ने 286/6 का स्कोर खड़ा किया — जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
ईशान की पारी ने साफ कर दिया कि वह न सिर्फ तेज रन बना सकते हैं, बल्कि बड़े मंच पर भी अपनी क्लास दिखा सकते हैं. उनका यह प्रदर्शन “ऑरेंज आर्मी” के लिए एक स्पष्ट चेतावनी बन गया है.
प्रियांश आर्य अनकैप्ड तूफान
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की ओर से ओपनिंग करते हुए प्रियांश आर्य ने IPL 2025 में धमाकेदार दस्तक दी. पहली गेंद पर ही छक्का मारकर उन्होंने इरादे जाहिर कर दिए. उसके बाद उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में फिफ्टी और 39 गेंदों में शतक जड़ दिया.
यह IPL इतिहास का किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज़ शतक था. इस पारी ने न केवल विपक्षी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए बल्कि उन्हें भविष्य का स्टार भी बना दिया.
ऑरेंज आर्मी का दूसरा हीरो
एक और बाएं हाथ का बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने 40 गेंदों में अपना पहला IPL शतक ठोका. यह शतक उन्होंने युजवेंद्र चहल की गेंद पर पूरा किया और उसके बाद कैमरे के सामने एक सफेद कागज़ दिखाया, जिस पर लिखा था:
“This one is for the Orange Army.”
स्टेडियम में फैंस ने खड़े होकर इस अनोखे जश्न का स्वागत किया, और यहां तक कि पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर भी खुद उनका मैसेज देखने चले आए.
कुक हो रही है ट्रेविस की सेंचुरी
जहां ईशान किशन और अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद के लिए शतक जड़े हैं, वहीं ट्रेविस हेड की विस्फोटक बल्लेबाज़ी भी लगातार टीम को मजबूती दे रही है. अगर आने वाले मैचों में वह भी शतक बना देते हैं, तो यह हैदराबाद के लिए एक तरह का रिवाइवल मोमेंट साबित हो सकता है. ऐसे में बाकी टीमों के लिए उन्हें रोकना बेहद मुश्किल हो जाएगा.
पंजाब की उम्मीदें: प्रियांश और प्रभसिमरन
प्रियांश आर्य के फॉर्म और उनकी सिक्स हिटिंग स्किल्स को देखकर पंजाब को अब बस एक और चीज़ की दरकार है — प्रभसिमरन सिंह का साथ. अगर ये दोनों बल्लेबाज पावरप्ले में लय में आ जाते हैं, तो पंजाब का स्कोर आसानी से 100 रन के पार चला जाएगा और वे जीत की राह पर मजबूती से लौट सकते हैं.
लेफ्टियों का सीजन
अब तक के आंकड़े यही कहते हैं कि इस सीजन लेफ्ट-हैंड बल्लेबाजों का जलवा है. चाहे वह तेजी से रन बनाने की बात हो, स्ट्राइक रोटेशन या फिर गेंदबाजों की लय बिगाड़ने की – ये लेफ्टीज हर मोर्चे पर भारी पड़ रहे हैं. आने वाले मैचों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह ट्रेंड कायम रहता है या कोई नया बल्लेबाजी वर्ग इस मुकाबले में अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है.
IPL 2025 में “Left is Right”
तीन शतक, तीनों बाएं हाथ से यह सिर्फ संयोग नहीं, बल्कि एक बड़ा संकेत हो सकता है. IPL 2025 अब तक यह बताने में कामयाब रहा है कि इस बार “Left is Right” का ट्रेंड हावी है, और इसे तोड़ने के लिए बाकी बल्लेबाजों को कुछ खास करना होगा.
इसे भी पढ़ें- Abhishek Sharma’s Century: युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी पर दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.