मोहम्मद शमी (सोर्स-BCCI X)
New Delhi: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल पर सार्वजनिक रूप से भड़ास निकालने वाले संजीव गोयनका पर बरसते हुए कहा है कि लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम की हार के बाद टीवी कैमरे पर उसके मालिक की इस तरह की प्रतिक्रिया के लिये खेलों में कोई जगह नहीं है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की 10 विकेट से हार के बाद राहुल पर बरसते हुए गोयनका की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. शमी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. वह इस मामले पर प्रतिक्रिया देने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं.
संजीव गोयनका पर भड़के शमी
मोहम्मद शमी ने कहा कि ‘‘करोड़ों लोग आपको देख रहे हैं और आपसे सीख रहे हैं. अगर कैमरे के सामने ये चीजें होती है और स्क्रीन पर ऐसी प्रतिक्रिया देखने को मिलती है तो यह शर्मनाक है.’’ उन्होंने आगे कहा कि,‘‘आपका एक दायरा होना चाहिये बात करने का, ये मैसेज बहुत गलत जाता है.’’ टीवी कमेंटेटर ग्रीम स्मिथ और स्कॉट स्टायरिस ने भी कहा था कि ऐसी बातें निजी तौर पर होनी चाहिये, कैमरे के सामने नहीं.
खिलाड़ियों का भी सम्मान है, ये ध्यान रखना चाहिए
शमी ने कहा,‘‘ यह ध्यान रखना चाहिये कि खिलाड़ियों का सम्मान है और आप भी बतौर मालिक सम्मानित व्यक्ति हैं. ऐसा नहीं है कि आप अचानक बात कर रहे हैं. अगर ऐसा करना ही था तो कई तरीके हैं. आप ड्रेसिंग रूम या टीम होटल में ऐसा कर सकते थे. मैदान पर करना जरूरी नहीं था. ऐसी प्रतिक्रिया दे के कोई लाल किले पे झंडा तो नहीं गाड़ दिया आपने.’’
चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल रहे हैं शमी
चोट के कारण आईपीएल का यह सत्र नहीं खेल रहे शमी ने कहा,‘‘वह कप्तान है, कोई आम खिलाड़ी नहीं. यह टीम का खेल है. अगर रणनीति सफल नहीं रही तो यह कोई बड़ी बात नहीं है. खेल में कुछ भी हो सकता है. अच्छे और बुरे दिन आते हैं और हर खिलाड़ी का सम्मान होता है. यह बात करने का कोई तरीका नहीं है.’’ उन्होंने कहा,‘‘खेल में कई बार तनाव के पल आते हैं और खिलाड़ी भी एक दूसरे से लड़ जाते हैं. क्रिकेट ही नहीं, हर खेल में ऐसा होता है. एक खिलाड़ी का दूसरे खिलाड़ी से बात करना अलग है लेकिन बाहर से किसी का इस तरह खिलाड़ी से बात करना अलग है. खेलों में इस तरह की प्रतिक्रिया के लिये कोई जगह नहीं है.’’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.