
IPL Powerplay Records: IPL 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने पहले ही मैच में तेज-तर्रार बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया. इस टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में 94 रन जड़ दिए और इस दौरान सिर्फ एक विकेट गंवाया. यह विकेट अभिषेक शर्मा का था, जिन्होंने महज 11 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाए. SRH ने इस धमाकेदार शुरुआत के साथ टूर्नामेंट में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई.
SRH के नाम IPL का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर
SRH का पावरप्ले में रिकॉर्ड बनाने का इतिहास पुराना है. पिछले साल 20 अप्रैल, 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद ने 6 ओवर में 125 रन बनाकर IPL के सबसे बड़े पावरप्ले स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. यह आंकड़ा आज भी नंबर वन पर कायम है.
SRH का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर – 107 बनाम LSG (IPL 2024)
हैदराबाद की टीम के पास IPL का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी है. IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. इस जोड़ी ने 6 ओवर में 107 रन ठोककर लखनऊ के गेंदबाजों को हक्का-बक्का कर दिया और मैच को महज 10 ओवर में जीत लिया.
KKR का तीसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर – 105 बनाम RCB (IPL 2017)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम IPL का तीसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर दर्ज है. IPL 2017 में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR के ओपनर्स क्रिस लिन और सुनील नरेन ने गेंदबाजों की खबर ली. दोनों ने 36 गेंदों में 105 रन जोड़े, जिसमें लिन ने 19 गेंदों पर 50 और नरेन ने रिकॉर्ड 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. KKR ने यह मुकाबला 6 विकेट से आसानी से जीत लिया.
CSK का चौथा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर – 100/2 बनाम PBKS (IPL 2014)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नाम IPL पावरप्ले का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. IPL 2014 के क्वालिफायर-2 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सुरेश रैना ने एकतरफा प्रदर्शन किया. रैना ने 25 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए और पावरप्ले में CSK को 100/2 तक पहुंचाया. हालांकि, चेन्नई यह मैच 24 रन से हार गई.
PBKS का पांचवां सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर – 93/1 बनाम KKR (IPL 2024)
पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL 2024 में KKR के खिलाफ ग्रुप स्टेज के एक मुकाबले में 6 ओवर में 93/1 रन बनाकर पांचवां सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर हासिल किया. ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से टीम को शानदार शुरुआत दी.
इसे भी पढ़ें- IPL 2025: ओपनिंग मैच में RCB की दमदार जीत, कोहली और फिल साल्ट का धमाका
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.