Bharat Express

सूर्यकुमार यादव के तूफान में उड़ा हॉन्गकॉन्ग, एक ही ओवर में जड़े चार छक्के

सूर्यकुमार यादव के तूफान में उड़ा हॉन्गकॉन्ग, एक ही ओवर में जड़े चार छक्के

एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी तूफानी पारी से हॉन्गकॉन्ग के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। बुधवार को सूर्य का बल्ला ऐसा चमका जिसके आगे हॉन्गकॉन्ग के सारे बॉलर पानी मांगते दिखे। उन्होने मात्र 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 26 गेंदों में 68 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। सूर्यकुमार यादव जिस समय मैदान में उतरे थे, उस समय भारत का स्कोर बोर्ड बहुत स्लो चल रहा था, लेकिन उन्होने तुरंत गियर बदलते हुए 261.54 की स्ट्राइक रेट से दुबई इंटरनेशनल मैदान के चारों ओर शार्ट्स लगाना शुरु किया। उन्होने विराट कोहली के साथ मिलकर 42 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी की। खासकर आखिरी के कुछ ओवरों में सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले की क्लास दिखाते हुए एक ही ओवर में 4 गगनचुंबी छक्के जड़े जिससे भारत का स्कोर 192 रनों तक पहुंच गया। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस दमदार पारी में 6 छक्के और इतने ही चौके जड़े। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने हॉन्गकॉन्ग पर 40 रनों से जीत दर्ज की। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read