Bharat Express

हांगकांग पर धमाकेदार जीत के साथ एशिया कप सुपर 4 में पहुंचा भारत

Asia Cup 2022: Bhuvneshwar Kumar, Hardik Pandya star as India bowl out Pakistan for 147

 

भारत ने एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग को 40 रनों से हरा दिया है.. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत के साथ एशिया कप 2022 में सुपर फोर में जगह बनाने वाली ग्रुप ए की पहली टीम बन गई।

इस मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया..इस मैच का मुख्य आकर्षण सूर्यकुमार यादव की आतिश पारी जिसमें उन्होंने केवल 26 गेंदों में 68 रन बना डाले.. विराट कोहली ने भी 44 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए..दोनों की बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में  दो विकेट खोकर 192 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया..

जवाब में हांगकांग की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए और उसे 40 रन से हार मिली। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 में जगह बना ली जहां पहले से ही अफगानिस्तान पहुंच चुका है।

हांगकांग के बल्लेबाज बाबर हयात (41) और किंचित शाह (30) अंतिम दो ओवरों में 33 रन बनाकर स्कोर को 71 रन तक पहुंचाया..लेकिन हांगकांग के लिए भारत के स्कोर को पार पाना संभव नही था.. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया था..इस मैच में हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया और उनकी जगह रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया..

Bharat Express Live

Also Read