प्रेमिका की पेचकस से हत्या (फोटो ट्विटर)
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव से महिला ग्राम प्रधान की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो फेफना थाना क्षेत्र के आराजी माफी सागरपाली का बताया जा रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला ग्राम प्रधान की कुछ महिलाएं जमकर धुनाई कर रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला ग्राम प्रधान कलावती देवी की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.
वायरल वीडियो में चार-पांच महिलाएं ग्राम प्रधान के साथ मारपीट कर रही हैं. जिस शख्स ने वीडियो बनाया हैं वह बार-बार कहा रहा है कि देखिए ये लोग महिला ग्राम प्रधान को मार रही हैं.
वीडियो में कुछ लोग तमाशबीन बने दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है. इसके पहले बीते 15 अगस्त को झंडातोलन को लेकर भी ग्रामप्रधान के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की थी. इस ताजा मामले में बताया जा रहा है कि आराजी माफी सागरपाली की ग्राम प्रधान कलावती देवी पहले किसी दूसरे शहर में रहती थीं.
पंचायत चुनाव के समय गांव आराजी माफी सागरपाली रिजर्व सीट में आ गया. गांव के कुछ लोगों ने कलावती देवी को अपने खर्चे पर चुनाव लड़ाया और वो प्रधान बन गईं. अब चुनाव लड़ाने वाले लोग चाहते हैं कि ग्राम प्रधान कलावती देवी उनके इशारों पर ही काम करे. लेकिन कलावती देवी ऐसा नहीं कर रही हैं. जिसे लेकर चुनाव लड़ाने वाले कलावती से दुश्मनी बना ली हैं.
बीते 15 अगस्त को सागरपाली के एक प्राथमिक विद्यालय में झंडातोलन करते वक्त कुछ दबंगों ने कलावती देवी के साथ बदतमीजी की थी. जिसका वीडियो खुब वायरल हो रहा है. अब फिर से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें चार-पांच महिलाएं कलावती देवी को मारती हुई दिखाई दे रही हैं. फेफना पुलिस के मुताबिक, ग्राम प्रधान कलावती देवी की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस