फोटो-सोशल मीडिया
Delhi Old Rajendra Nagar Coaching Center Case: दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से यूपीएससी के तीन छात्रों की मौत के मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों की सीबीआई रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सीबीआई की मांग पर अभिषेक गुप्ता, देशपाल सिंह, ताजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, सरबजीत सिंह और परविंदर सिंह को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
27 जुलाई को ओल्ड राजेन्द्र नगर इलाके के राउ कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी में बरसाती पानी भरने से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक SUV के ड्राइवर सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. दो अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस की जांच पर नाराजगी जताते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौप दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने विभिन्न अपराधों के लिए मामला दर्ज किया है, जिसमें आपराधिक लापरवाही, कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही और स्थानीय प्राधिकरण के अधिकारियों सहित किसी भी व्यक्ति द्वारा की गई भ्रष्ट गतिविधियां शामिल हैं.
बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था. इससे पहले तीस हजारी कोर्ट ने सभी चारों अभियुक्तों तेजिंदर सिंह, परविंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह की जमानत याचिका को वापस लेने की अनुमति दे दी थी, जिसके बाद सभी चारों ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल किया था. इससे पहले तीस हजारी कोर्ट के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सभी सह मालिकों को जमानत देने से इंकार कर दिया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.