दीप्ति शर्मा को मैच फिक्सर मोहम्मद आसिफ ने कहा चीटर, भारतीय फैंस को आया गुस्सा
भारत में क्रिकेट को खेला नहीं बल्कि जिया जाता है. क्रिकेट के प्रति भारत की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को कोई कुछ गलत बोल दे और भारतीय प्रशंसक उसकी क्लास ना ले यह कैसे हो सकता है. इस बार नंबर था पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज औऱ मैच फिक्सिंग के आरोपी मोहम्मद आसिफ का. आसिफ ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी दीप्ती शर्मा को ऐसा कुछ बोल दिया जिसके बाद आसिफ को भारतीय प्रशंसक ने उनकी काली क्रिकेट हिस्ट्री याद दिला दी और जमकर ट्रोल किया.
दरअसल भारतीय महिला टीम औऱ इंग्लैड टीम के बीच हाल ही में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. इस सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के दौरान लॉर्ड्स में मैदान पर इंग्लैंड के चार्लोट डीन को ‘मांकडिंग’ करने के बाद दीप्ति की काफी आलोचना हुई है. हालांकि, उन्हें इस चीज के लिए समर्थन भी मिला है. इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने भी इसे सही ठहराया है.
We can see it clearly there is no intention of bowling the ball, she is looking towards non striker batter to cheat him.
This is very unfair & terrible act worst spirit 🙏#mankading #mankad #Cheater#INDvsENG pic.twitter.com/SQCLYN3P7h— Muhammad Asif (@MuhammadAsif26_) September 24, 2022
इसी मामले पर पाकिस्तान के पू्र्व खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दीप्ति को चीटर कह दिया. आसिफ ने दीप्ति और डीन की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा “हम स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि गेंद फेंकने का कोई इरादा नहीं था, वह नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को चीट करने के लिए उसकी ओर देख रही है. यह अनुचित और खेल भावना के विपरीत है.”
भारतीय फैंस ने आसिफ की लगाई क्लास
फिक्सिंग में शामिल होने की दिलाई याद
Fixer talking about spirit …irony died 100 times 😂😂😂
— शौर्य_b (@b_shorya) September 25, 2022
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के दीप्ति शर्मा को चीटर कहे जाने वाले टवी्ट पर भारतीय फैंस उनपर भड़क उठे. भारतीय प्रशंसक ने उन्हे स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात याद दिला दी. जिसके लिए आसिफ के ऊपर आईसीसी ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का प्रतिबंध लगा दिया था. बता दें साल 2010 में लॉर्ड्स के ही मैदान पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच के दौरान आईसीसी ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में सलमान बट्ट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को दोषी पाए जाने पर उनपर इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का बैन लगा दिया था.
Dear Match fixer,
Mr. @MuhammadAsif26_,
There is nothing unfair & hasn’t cheated, the act was absolutely according to World Cricket rules.The world knows Pakistani players have always tarnished the Sport spirits. #mankading #Mankad #INDvsENG #Deepthisharma
Watch – 😂😂😂 pic.twitter.com/ttf4UGjkir— Chennai MP Johnson (@mpjohnson_ch) September 25, 2022
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.