Bharat Express

खुशखबरी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी सौगात, बिहार में 759 नये पदों पर होगी भर्ती

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी सौगात

बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने कई विभागों के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है. इसकी जानकारी खुद नीतीश कुमार ने दी हैं . बता दें कि राज्य के विभिन्न विभागों में 759 पदों पर नियुक्ति होने वाली है. कैबिनेट ने इन पदों के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है. इनमें सबसे अधिक भर्तियां  योजना एवं विकास विभाग में निकाली गई हैं. जिसके तहत 534 पदों पर भर्ती होगी. राज्य के सभी 534 प्रखंडों में एक-एक कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक तैनात किये जाएंगे. जिसके लिए ये भर्तियां निकाली गई है.

राज्य कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार ने 40 प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दी हैं. इसी के साथ खेल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों के लिए 31 पद पर भर्तियां होने वाली हैं. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के अंतर्गत इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के  शिक्षकों के लिए 64 पद चयनित किए गए है. स्वास्थ्य विभाग में ओटी सहायक के 44 पद साथ ही विधि विभाग में 74 पद और विशेष न्यायालय के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आठ पदों का सृजन किया गया है.

धान-गेहूं खरीद के लिए 6000 करोड़

40 प्रस्तावों  के तहत खरीफ विपणन मौसम 2022-23 और रबी विपणन मौसम 2023-24 में धान और गेहूं आदि की खरीद  के लिए 6000 करोड़ का ऋण सहकारी संस्थानों को दिये जाने के ऐलान किया गया है. इसके लिए राज्य सरकार 6000 करोड़ की गारंटी दे रही है, इसी प्रकार 11 जिलों में सूखा प्रभावित परिवारों को सहायता राशि देने के लिए अतिरिक्त 130 करोड़ बिहार आकस्मिकता राशि से ली जाएगी.

शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 13 से 18 दिसंबर तक चलने वाला है. राज्य कैबिनेट ने इसके लिए अपनी स्वीकृति दे दी है. विधानमंडल के इस सत्र में कुल पांच बैठकें होने वाली है. इस दौरान राज्य के विभिन्न विभागों के लिए आवश्यकतानुसार बजट का प्रबंध होगा.

 

भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read