उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर स्थित डासना मंदिर के विवादास्पद महंत यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) को पुलिस ने विवादित बयान के मामले में हिरासत में ले लिया है. बीते 3 अक्टूबर को गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के बाद महंत नरसिंहानंद पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी ने FIR दर्ज कराया था. उनके खिलाफ पहले भी उनके बयानों को लेकर कई केस दर्ज किए गए हैं.
डासना में देवी मंदिर के बाहर प्रदर्शन
यति के बयान पर गाजियाबाद में स्थित डासना के देवी मंदिर के बाहर भी विरोध प्रदर्शन हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर (ग्रामीण) सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि “मंदिर के बाहर कुछ लड़के हल्ला कर रहे थे, उन्हें पुलिस बल ने तत्काल खदेड़ दिया था. मंदिर परिसर के आस-पास पूरी शांति बनी हुई है. वहां और ज़्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले में अफवाहें फैलाई जा रही हैं. कोई ग़लत अफवाह ना फैलाए. ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी”.
दिनांक 04.10.2024 को डासना मंदिर पर कुछ लडको द्वारा मंदिर के बाहर हल्ला किया जा रहा था जिनको पुलिस बल द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए खदेड़ दिया गया था । मंदिर परिसर के आस-पास पूर्णतः शान्ति बनी हुई है । वहाँ पर और अधिक पुलिस बल लगा दिया गया है ।(1/2)@Uppolice pic.twitter.com/ubk92VFUAR
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) October 4, 2024
बुलंदशहर में प्रदर्शन
यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद शुक्रवार के दिन बुलंदशहर के शेखवाड़ा इलाके में स्थित हजरत अलीशाह मंदिर के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित होकर यति के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान लोगों ने धार्मिक नारे भी लगाए. जहां प्रदर्शन की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिसबल मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. कुछ देर बाद सीओ पूर्णिमा सिंह और एसडीएम रेनू सिंह भी मौके पर पहुंची.
अमरावती में पुलिस ने छोड़े आंसू गैस
यति नरसिंहानंद के बयान के खिलाफ देश के कई शहरों में प्रदर्शन हुए. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और गाजियाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी की तो वहीं महाराष्ट्र के अमरावती में नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन को भी निशाना बनाया गया. पुलिस की कई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है. पुलिस द्वारा मामले को शांत कराने के लिए आंसू गैस छोड़ने पड़े.
पोलीस आयुक्त, अमरावती शहर की तरफ से शांति का आवाहन..
नागपूरी गेट परिसर में जमावबंदी लागू..#AmravatiCityPolice pic.twitter.com/IxtVLXQpUY— अमरावती शहर पोलीस – AMRAVATI CITY POLICE (@AmtCityPolice) October 4, 2024
यह भी पढ़ें- मंदिर में चोरी करने के बाद चोर को आने लगे सपने, फिर कुछ ऐसा हुआ कि मूर्ति वापस कर चिट्ठी लिख मांगी माफी
-भारत समाचार
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.