Bharat Express

धर्म विशेष पर अमर्यादित टिप्पणी के लिए महंत यति नरसिंहानंद को पुलिस ने हिरासत में लिया

यति नरसिंहानंद के बयान के खिलाफ देश के कई शहरों में प्रदर्शन हुए. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और गाजियाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी की तो वहीं महाराष्ट्र के अमरावती में नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन को भी निशाना बनाया गया.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर स्थित डासना मंदिर के विवादास्पद महंत यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) को पुलिस ने विवादित बयान के मामले में हिरासत में ले लिया है. बीते 3 अक्टूबर को गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के बाद महंत नरसिंहानंद पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी ने  FIR दर्ज कराया था. उनके खिलाफ पहले भी उनके बयानों को लेकर कई केस दर्ज किए गए हैं.

डासना में देवी मंदिर के बाहर प्रदर्शन

यति के बयान पर गाजियाबाद में स्थित डासना के देवी मंदिर के बाहर भी विरोध प्रदर्शन हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर (ग्रामीण) सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि “मंदिर के बाहर कुछ लड़के हल्ला कर रहे थे, उन्हें पुलिस बल ने तत्काल खदेड़ दिया था. मंदिर परिसर के आस-पास पूरी शांति बनी हुई है. वहां और ज़्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले में अफवाहें फैलाई जा रही हैं. कोई ग़लत अफवाह ना फैलाए. ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी”.

बुलंदशहर में प्रदर्शन

यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद शुक्रवार के दिन बुलंदशहर के शेखवाड़ा इलाके में स्थित हजरत अलीशाह मंदिर के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित होकर यति के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान लोगों ने धार्मिक नारे भी लगाए. जहां प्रदर्शन की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिसबल मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. कुछ देर बाद सीओ पूर्णिमा सिंह और एसडीएम रेनू सिंह भी मौके पर पहुंची.

अमरावती में पुलिस ने छोड़े आंसू गैस

यति नरसिंहानंद के बयान के खिलाफ देश के कई शहरों में प्रदर्शन हुए. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और गाजियाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी की तो वहीं महाराष्ट्र के अमरावती में नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन को भी निशाना बनाया गया. पुलिस की कई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है. पुलिस द्वारा मामले को शांत कराने के लिए आंसू गैस छोड़ने पड़े.

यह भी पढ़ें- मंदिर में चोरी करने के बाद चोर को आने लगे सपने, फिर कुछ ऐसा हुआ कि मूर्ति वापस कर चिट्ठी लिख मांगी माफी

-भारत समाचार

Also Read