Bharat Express

राजस्थान में जूता-युद्ध: अशोक चांदना हुए हमलावर सचिन पायलट पर

राजस्थान में जूता-युद्ध: अशोक चांदना हुए हमलावर सचिन पायलट पर

राजस्थान में जूता-युद्ध: अशोक चांदना हुए हमलावर सचिन पायलट पर

जयपुर – राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना के ऊपर सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान जूता फेंका गया। जूता फेंकने वालों ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इससे नाराज चांदना ने पायलट पर तीखा हमला बोला. चांदना ने अपने ट्वीट में कहा, ‘अगर सचिन पायलट मुझ पर जूता फेंककर मुख्यमंत्री बनते हैं. तो उन्हें जल्द बनाया जाना चाहिए. क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है.

दरअसल, सोमवार को गुर्जर समाज के नेता स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर बीजेपी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, कांग्रेस विधायक व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत और खेल मंत्री अशोक चंदना सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.हालांकि, गुर्जर समुदाय से आने वाले सचिन पायलट इस कार्यक्रम में नजर नहीं आए.

कांग्रेस नेता जैसे ही मंच पर पहुंचे, पायलट के समर्थकों की भीड़ ने ‘सचिन पायलट जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए जूता फेंका। हालांकि, दूरी के कारण जूता मंच तक नहीं पहुंचा. इसके बाद कांग्रेस के दोनों गुटों को समर्थकों के बीच वहीं मैदान में संग्राम छिड़ गया.हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। इस बीच चांदना को कार्यक्रम को छोड़कर वापस लौटना पड़ा. वही हंगामे के कारण सीएम के बेटे वैभव गहलोत को बोलने का मौका नहीं मिला.घटना के बाद, चंदना ने ट्वीट किया.

आज एक और अद्भुत नजारा भी यहां देखने को मिला. 72 शहीदों के मारने के आदेश देने वाले (तत्कालीन मंत्रिमंडल सदस्य) राजेन्द्र राठौड़ साहब के मंच पर आने पर तालिया बजी और जिनके परिवार के लोग आंदोलन में जेल गए उन पर ही जूता फेंका गया.

-आईएएनएस/भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read