Bharat Express

सनोज मिश्रा: स्पॉटबॉय से डायरेक्टर बनने तक का सफर, रेप केस में गिरफ्तारी के बाद सामने आईं दिलचस्प बातें

फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया. उन पर झांसी की युवती को फिल्म का झांसा देकर शोषण करने का आरोप है. जांच जारी है.

sanoj mishra

​फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने एक रेप मामले में गिरफ्तार किया है. ये वही सनोज मिश्रा हैं जिन्होंने महाकुंभ मेले में अपनी खूबसूरती के चलते वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में काम देने का ऑफर दिया था.​

सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने झांसी की एक युवती को फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर उसका शारीरिक शोषण किया और चुप रहने के लिए धमकियां दीं. पीड़िता के अनुसार, उनकी मुलाकात 2020 में सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी, और 2021 में मिलने के बाद आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया.

इसके बाद, शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और फिल्मों में काम दिलाने का वादा किया. जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की धमकी दी. दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज होने के बाद, दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. ​

करियर की शुरुआत

कम ही लोग जानते हैं कि डायरेक्टर बनने से पहले, सनोज मिश्रा ने स्पॉट बॉय के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उत्तर प्रदेश के रहने वाले सनोज ने मुंबई में फिल्मों में किस्मत आजमाने के लिए स्पॉट बॉय के तौर पर काम किया और सेट पर डायरेक्शन की बारीकियां सीखी. ​

फिल्में और विवाद

सनोज मिश्रा ने 2019 में ‘राम की जन्मभूमि’ फिल्म बनाई, जिसके लिए AIUB ने फतवा जारी किया था और मुस्लिम समुदाय से फिल्म न देखने की अपील की थी. 2024 में, उन्होंने ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ बनाई, जो बांग्लादेश नरसंहार पर आधारित थी. इस फिल्म के लिए उन्हें धमकियां मिलीं और कई एफआईआर भी दर्ज हुईं. कुछ समय के लिए वे लापता हो गए थे, लेकिन बाद में वाराणसी में मिले. ​

मोनालिसा को फिल्म का ऑफर

महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा को सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में कास्ट करने का ऑफर दिया था. यह फिल्म मणिपुर राज्य पर आधारित थी, और मोनालिसा को इसमें मुख्य भूमिका में लिया गया था. ​

सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है, और इस मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें: Kapil Sharma Upcoming Movie: ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का पहला लुक जारी, दूल्हा बनकर फिर मचाएंगे धमाल


 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.