Bharat Express

The Bhootni Release Date: थियेटर्स में हॉरर क्रिएट करने आ रही संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’, जानिए कब होगी रिलीज

The Bhootni Treailer Realease Date: संजय दत्त और मॉनी रॉय स्टारर फिल्म The Bhootni का ट्रेलर रिलीज डेट सामने आ गया है. आज ही संजय दत्त ने अपने एक्स अकाउंट पर इसको लेकर एक पोस्ट किया है.

The Bhootni Treailer Realease Date: संजय दत्त और मॉनी रॉय स्टारर फिल्म The Bhootni के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गयी है. आज ही संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X.com पर इसकी जानकारी दी है.

इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

“द भूतनी” का ट्रेलर 29 मार्च को एक ग्रैंड इवेंट के साथ लांच किया जाएगा. इस इंवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद होगी. फिल्मों को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए फिल्म के मेकर ने इस फिल्म के ट्रेलर को सलमान खान और रश्मिका स्टारर “सिकंदर” के साथ रिलीज करने की तैयारी में हैं.

Bhootnii में नजर आएंगे ये स्टार्स

इस फिल्म में मुख्य भुमिका में संजय दत्त और मॉनी रॉय होंगे वहीं, उनके साथ पलक तिवारी, आसिफ खान और सनी सिंह भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. ये सभी इस मिलकर हॉरर मूवी में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे.

18 अप्रैल को रिलीज होगी यह फिल्म

फिल्म की रिलीज डेट पहले ही अनाउंस हो चुकी है, फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. “द भूतनी” (The Bhootni) फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही लोगों में एक्साइंमेंट बढ़ा दी थी. अब इसका ट्रेलर भी 29 मार्च को दर्शकों के बीच आने वाला है. हॉरर और कॉमेडी के जबरदस्त मिश्रण के साथ ‘द भूतनी’ एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी तैयारी में है. अब देखना ये है कि फिल्म कैसी होगी और लोगों को पसंद आएगी या नहीं.

ये भी पढ़े आमिर खान ‘Coolie’ से पहले इस मूवी से कर रहे हैं साउथ में डेब्यू!… क्या कह रहे हैं फैन्स, कौन है ट्रेलर में दिख रहा एक्टर?

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read