चलती ट्रेन में पुलिसकर्मी की चाकू मारकर हत्या
गाजीपुर की मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से विधायक सुहैब अंसारी के गनर राकेश कुमार चौधरी की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. बता दें आरक्षी की 25 अक्टूबर को चलती ट्रेन में अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था और उनकी कारबाइन लेकर फरार हो गया था जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
प्रयागराज, हंडिया के मूल निवासी पुलिसकर्मी राकेश कुमार चौधरी 25 अक्टूबर के दिन विधायक सुहैब अंसारी को रिसीव करने के लिए वाराणसी से श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हुआ था. आरक्षी ट्रेन की दिव्यांग कम्पार्टमेंट में सफर कर रहा था. उसी बोगी में अज्ञात व्यक्ति भी सफर कर रहा था. संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिसकर्मी के ऊपर पीछे से चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. आरक्षी बुरी तरह से जख्मी हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने घायल आरक्षी को जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर से प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया था. जहां हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था लेकिन चोट ज्यादा गहरी होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका.
कारबाइन लेकर फरार व्यक्ति की पुलिस को तलाश
चलती ट्रेन में यूपी पुलिस पर जानलेवा हमले से पुलिस प्रशासन हैरान है. अज्ञात व्यक्ति ने आरक्षी के शरीर पर चाकू से एक के बाद कई सारे हमले किए जिसके कारण उन्हें गहरी चोटें आई और इलाज के दौरान डॉक्टर्स उसे बचा नहीं सके. घटना के बाद अज्ञात व्यक्ति आरक्षी की कारबाइन लेकर फरार हो गया जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.