Bharat Express

Weather Update: यूपी समेत इन 4 राज्यों में पांच दिन बेहद गंभीर, लू को लेकर IMD का अलर्ट

Weather Update: पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल का गंगा तट का इलाका, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा जैसे राज्यों के कई क्षेत्रों में अधिकतम पारा 42 से 45 डिग्री सेल्सियस है. 

Weather Update

मौसम समाचार

Weather Update: देश के कई राज्यों में गर्मी प्रचंड रूप लेती जा रही है. मध्य और दक्षिण भारत के तकरीबन 15 राज्य लू की चपेट में हैं. स्थिति ऐसी है कि सुबह 10 बजे के बाद तपती दोपहरी जैसी गर्मी का अहसास होने लगता है. तापमान की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल का गंगा तट का इलाका, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा जैसे राज्यों के कई क्षेत्रों में अधिकतम पारा 42 से 45 डिग्री सेल्सियस है.

मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है क्योंकि तापमान में 2-3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा कई राज्य ऐसे हैं जहां अप्रैल से जून के दौरान तकरीबन 20 दिनों तक लू चलने की संभावना है.

इन राज्यों में लू का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को अगले पांच दिनों के लिए गर्मी और लू का पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल का गंगा तटीय क्षेत्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र गर्मी की चपेट में रहने वाले हैं. जबकि, तेलंगाना के 20 जिलों में लू की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा बिहार के 13 जिलों में लू की आशंका जताई गई है. इसके अलावा झारखंड के कई हिस्सों में शनिवार को लू चली. प्रदेश में 15 जिलों का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मौसम विभाग ने यहां के 14 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है.

यूपी का वाराणसी रहा सबसे गर्म शहर

उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत प्रयागराज और वाराणसी में तापमान बढ़ गया है. शनिवार को वाराणसी प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. यहा का तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि प्रयागराज में पारा 41 डिग्री पहुंच गया. वहीं, लखनऊ का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. इतना ही नहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दिन रात और दिन में भीषण गर्मी का अहसास हो सकता है.

40 से ऊपर जा सकता है पारा

दिल्ली में मंगलवार से गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगेगा. मौसम विभाग के अनुसार, यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री या इससे ऊपर पहुंच सकता है. शनिवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि, न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read