Bharat Express DD Free Dish

गुजरात हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान बीयर पी रहा था वकील, कोर्ट ने दे दिए अवमानना की कार्यवाही करने के निर्देश

जस्टिस संदीप भट्ट की कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान सीनियर वकील बीयर के मग से ड्रिंक करता नजर आया. इसके अलावा वकील फोन पर किसी से बात करता भी दिखा. जिसका वीडियो वायरल हो गया.

Gujarat High court

गुजरात हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान बीयर रहे वकील के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही के निर्देश

गुजरात हाईकोर्ट के सीनियर वकील ने सुनवाई के दौरान कुछ ऐसी हरकत कर दी. जिसके बाद अब हाईकोर्ट उस वकील के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी है.

दरअसल, जस्टिस संदीप भट्ट की कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान सीनियर वकील बीयर के मग से ड्रिंक करता नजर आया. इसके अलावा वकील फोन पर किसी से बात करता भी दिखा. एक सीनियर वकील के द्वारा की गई इस हरकत का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद कोर्ट ने इसपर संज्ञान लिया है.

सीनियर वकील की इस हरकत से कोर्ट नाराज

एक सीनियर वकील की इस हरकत से कोर्ट काफी नाराज है. जस्टिस ए एस सुपेहिया और जस्टिस आर टी वच्छानी की बेंच ने वकील के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि एक सीनियर वकील का ऐसा आचरण अपमानजनक के साथ भयावह है.

ये भी पढ़ें- Raja Bhaiya: राजा भैया की पत्नी ने देर रात जमकर काटा हंगामा, बहन ने बुला ली पुलिस, कहा- प्रॉपर्टी को लेकर अक्सर करती हैं विवाद

संस्था की गरिमा को ठेस पहुंचा

कोर्ट ने कहा कि कार्यवाही के दौरान एक सीनियर वकील के द्वारा की गई इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी, जो की संस्था की गरिमा को ठेस पहुंचाता है.

इस मामले की अनदेखी करना होगा विनाशकारी

कोर्ट ने ये भी कहा कि एक सीनियर वकील को युवा वकील अपना रोड मॉडल मानते हैं, लेकिन इस वकील के द्वारा की गई ये अभद्र हरकत संस्था की गरिमा को चोट पहुंचाती है. इसकी अनदेखी करना विनाशकारी होगा.

नियम 5(जे) का हुआ उल्लंघन

कोर्ट ने कहा कि वरिष्ठ वकील ने गुजरात हाईकोर्ट के नियम 5(जे) का उल्लंघन किया है. इस नियम में कोर्ट की कार्यवाही में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों को अनुशासन और शिष्टाचार बनाकर रखना होता है. जिसका इस वकील ने उल्लंघन किया है.

इस मामले में कोर्ट ने रजिस्ट्री को रिपोर्ट तैयार करने और अगली सुनवाई पर उसे कोर्ट में पेश करने के लिए आदेश दिया है. वहीं रजिस्ट्री को वीडियो सुरक्षित रखने का भी आदेश दिया है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest