Bharat Express

अगस्ता वेस्टलैंड केस: क्रिश्चियन मिशेल को खतरनाक कैदी संग रखने पर कोर्ट सख्त, तिहाड़ जेल से मांगी रिपोर्ट

अगस्ता वेस्टलैंड केस के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल ने जेल में जहर देने और खतरनाक कैदी संग रखने का आरोप लगाया, कोर्ट ने तिहाड़ अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है.

rouse avenue court
Aarika Singh Edited by Aarika Singh

राऊज एवेन्यु कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले के कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को जेल में खतरनाक आरोपियों के साथ रखे जाने पर तिहाड़ जेल अधिकारियों से जवाब मांगा है. राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने अधिकारियों से स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहते हुए सुनवाई 29 अप्रैल के लिए स्थगित कर दी है.

जेम्स ने 7 मार्च को अपनी सुरक्षा को देखते हुए जमानत पर बाहर निकलने के बजाय अपनी सजा पूरी करने के बाद ही जेल से बाहर आने व भारत छोड़ने की पेशकश की थी. न्यायाधीश ने इस मामले में जेल अधीक्षक से व्यक्तिगत रूप से पेश होकर बताने को कहा है कि जेम्स को खतरनाक आरोपी शाहनवाज के साथ क्यों रखा गया है. क्योंकि शहनवाज के खिलाफ जेल में उसके आचरण को लेकर 41 शिकायतें हैं. जेम्स ने 3 अप्रैल को आरोप लगाया था कि उसे जेल में जहर दिया जा रहा है. उसपर अदालत ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी.

जेम्स ने 11 फरवरी, 2025 को हुई सर्जरी के बाद दर्द होने की शिकायत की थी. ब्रिटिश नागरिक जेम्स को 4 दिसंबर, 2018 को दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था, जहां उसने चार महीने हिरासत में बिताए थे.

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री का रिश्तेदार बताकर 3.90 करोड़ की ठगी, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read