Bharat Express

राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोना तस्करी मामले में महिला के खिलाफ एलओसी को किया रद्द

राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्णिमा गुप्ता के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर रद्द किया, कोर्ट ने कहा यह उसकी आवाजाही की स्वतंत्रता में बाधा है, सीबीआई कर रही थी जांच.

Rouse Avenue Court
Aarika Singh Edited by Aarika Singh

राऊज एवेन्यु कोर्ट ने सोने की तस्करी के मामले में आरोपी बनाए गए महिला के खिलाफ जारी लुक आउट सकरुलर (एलओसी) को रद्द करने का निर्देश दिया है. प्रधान जिला न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना ने कहा कि यह उसकी स्वतंत्र आवाजाही में बाधा है.

याचिकाकर्ता के खिलाफ एलओसी बिना किसी आधार के जारी किया गया है. महिला पूर्णिमा गुप्ता के खिलाफ सीबीआई के एक मामले में एलओसी जारी किया गया था, जिसे उसने अदालत में चुनौती दी थी.

सीबीआई दिल्ली की एक कंपनी के मामले की जांच कर रही है, जो प्रसिद्ध आभूषण समूह से जुड़ी है. वह कथित तौर पर तस्करी गिरोह संचालित करती है. जांच करने पर यह पता चला था कि साल 2018-19 में देश में सैंकड़ों किलोग्राम सोना यह कहते हुए निर्यात किया गया था कि इसे एक प्रदर्शनी के लिए लाया गया है.

गुप्ता, इट्स माई नेम प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ दर्ज मामले के एक आरोपी के कब्जे से लगभग 50 किलोग्राम सोने के आभूषण वर्ष 2019 में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब्त किए गए थे.

ये भी पढ़ें: 16 वर्षीय लड़की को गर्भवती करने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति को उम्रकैद की सजा

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read