Bharat Express

राऊज एवेन्यू कोर्ट में सत्येंद्र जैन की मानहानि याचिका पर फैसला सुरक्षित, बीजेपी नेता करनैल सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा भाजपा नेता करनैल सिंह के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. कोर्ट इस पर विचार कर रही है कि मामला विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में चल सकता है या नहीं.

Satyendar Jain

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन.

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा बीजेपी नेता करनैल सिंह के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि से संबंधित शिकायत पर संज्ञान लेने के मुद्दे पर राऊज एवेन्यू कोर्ट को विचार करेगी. राऊज एवेन्यु कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिकमजिस्ट्रेट पारस दलाल ने उक्त शिकायत पर विचार करने एवं उसके दाखिल करने के क्षेत्राधिकार के मुद्दों पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है.

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सत्येंद्र जैन से पूछा था कि भाजपा नेता करनैल सिंह के खिलाफ उनकी.मानहानि का मुकदमा विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में कैसे चल सकता है. जबकि वह आरोपी नहीं बल्कि शिकायतकर्ता है. जैन के वकील ने कहा था कि दिल्ली हाई कोर्ट का एक निर्णय है कि यदि कोई पूर्व विधायक किसी मामले में शिकायतकर्ता है तो वह विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में शिकायतकर्ता दर्ज करा सकता है.

हाई कोर्ट के फैसले का हवाला

सत्येंद्र जैन के मुताबिक, करनैल सिंह ने आरोप लगाया है कि ईडी ने उनके घर से 37 किलो सोना बरामद किया, उनके नाम पर 1100 एकड़ जमीन है और उन्होंने भ्र्ष्टाचार करके संपत्ति बनाई है. साथ ही करनैल सिंह ने कथित तौर पर यह भी कहा कि जैन ने भारी मनी लॉन्ड्रिंग की, वह भू-माफिया हैं और उन्हें फिर से जेल भेजा जाएगा. जैन ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है.

उन्होंने कहा है कि बीजेपी उनके खिलाफ झूठी बातें बताकर उनकी छवि को खराब कर रही हैं. सत्येंद्र जैन ने वकील रजत भारद्वाज के जरिए यह याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि प्रस्तावित आरोपी ने बयान दिया है कि जैन ने भ्र्ष्टाचार करके अपनी संपत्ति बनाई है और जो पैसा जनता पर खर्च किया जाना था, वह उसने अपने नाम कर लिया है. यह भी आरोप लगाया गया है कि कथित आरोपी ने झूठा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें: Nitish Katara Case: विकास यादव की मां की तबीयत पर सुप्रीम कोर्ट ने AIIMS मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट को बताया लापरवाह

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read