Bharat Express

CLAT-PG-2025 के रिजल्ट पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई का दिया भरोसा

याचिका में प्रोविजनल उत्तर कुंजी में त्रुटियों का आरोप है. याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि 2 दिसंबर को जारी प्रोविजनल आंसर कुंजी में कई तरह की गड़बड़ियां है और 12 सवालों के गलत जवाब दिए गए.

Supreme Court of India

सुप्रीम कोर्ट.

CLAT-PG-2025 के रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर जल्द सुनवाई का सुप्रीम कोर्ट ने भरोसा दिया है. सीजेआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा कि एक पत्र भेजिए, हमने एक तारीख और समय दिया है.

यह याचिका दो लॉ स्टूडेंट्स अनस खान और आयुष अग्रवाल की ओर से दायर की गई है. याचिका में प्रोविजनल उत्तर कुंजी में त्रुटियों का आरोप है. याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि 2 दिसंबर को जारी प्रोविजनल आंसर कुंजी में कई तरह की गड़बड़ियां है और 12 सवालों के गलत जवाब दिए गए.

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर कुंजी पर आपत्ति जताने के लिए सिर्फ एक दिन का समय दिया गया और 3 दिसंबर को शाम 4 बजे ऑनलाइन पोर्टल बंद हो गया. याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाए हैं कि प्रति आपत्ति 1000 रुपए का शुल्क अनुचित था, जबकि 4000 रुपए परीक्षा शुल्क पहले ही लिया गया था.

CLAT 2025 का रिजल्ट 10 दिसंबर को जारी होना है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट व आवंटन से संबंधित विस्तृत कैलेंडर जारी कर दिया है. यह परीक्षा एक दिसंबर को आयोजित किया गया था. देशभर में कुल 141 केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. अभ्यर्थियों की आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों की समीक्षा के बाद नौ दिसंबर को फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस आरएफ नरीमन ने देश में बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव को लेकर व्यक्त की चिंता


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read