Bharat Express

Holi Celebrations: इन जगहों पर जाकर अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करें होली, यादगार हो जाएगा दिन

Holi Celebrations: अगर आप इस बार की होली पर कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं तो यहां हम आपको दिल्ली की 4 ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां होली सेलिब्रेट करके आप भी इस दिन को यादगार बना सकते हैं.

दिल्ली में होली

दिल्ली में होली

Holi Celebrations: रंगों और यारी-दोस्ती का त्योहार होली इस साल 25 मार्च 2024 को भारत से लेकर दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाएगा. हर तरफ लोग रंगों से सरोबार हो जाते हैं. लोग इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लोग अपने पुराने मनमुटाव को भुलकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं और कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं तो चिंता करने की बात नहीं है. यहां हम आपको दिल्ली-NCR की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप होली सेलिब्रेट करके इस दिन को और ज्यादा खास बना सकते हैं. इतना ही नहीं आप यहां फैमिली या फिर दोस्तों के साथ भी जा सकते हैं. तो आइए जानते हैं.

इन जगहों की होली है बेहद खास

अगर आप अपने दोस्तों के सात होली को यादगार बनाना चाहते हैं तो दिल्ली का यमुना घाट आपके लिए सबसे बेस्ट ऑर्शन है. यहां पर होली सेलिब्रेट करना आपके लिए काफी यादगार होने वाला है. लोग यमुना घाट पर होली खेलने के लिए इकट्ठे होते हैं. यहां पर लोक गीत गाए जाते हैं. ढोल की थाप पर डांस और कलरफुल होली आपके फेस्टिवल का मजा दोगुना कर देगी. यमुना घाट की इस वाइव्रेंट होली के यादगार मोमेंट को आप कैमरे में कैप्चर कर सकते हैं.

दिल्ली हाट INA

दिल्ली हाट एक ऐसी जगह है जहां पर हर समय चहल-पहल मिलेगी. वहीं होली के दिन रंगों की बौछार हो जाती है. यहां पर ट्रेडिशनल तरीके से पंडाल डिजाइन किया जाता है ताकि होली खेलने के लिए लोगों को एक गांन का माहौल मिल सके. होली के मौके पर स्पेशल एक्टिविटी करने के अलावा आप यहां पर टेस्टी फूड का मजा भी उठा सकते हैं.

हौज खास

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आप अपनी होली को खास बनाना चाहते हैं तो हौज खास आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये जगह नाइट आउट के लिए ही नहीं बल्कि होली का त्योहार मनाने के लिए भी काफी शानदार है. होली वाले दिन यहां मौजूद अलग-अलग कैफे में आपको सेलिब्रेशन देखने को मिल जाएगा. दिल्ली-एनसीआर के लोग यहां भी होली खेलने आ सकते हैं.

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भी होली का शानदार जश्न देखने को मिलेगा. इस बार के त्योहार में अगर आप कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं. या फिर अपने दोस्तों के साथ इस त्योहार को यादगार बनाना चाहते हैं तो यहां जरूर घूम आएं. यहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय गुजार सकते हैं. यहां आपको डीजे की धुन पर डांस करने का भी मौका मिलेगा.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read