Bharat Express

Diwali 2023: दिवाली पर घर सजाने के लिए करनी है शॉपिंग, Delhi NCR की इन 5 सबसे सस्ती मार्केट का करें रुख

Diwali 2023: घर को सजाना अच्छा लगता है तो दिल्ली के इन फेमस मार्केट्स में चले जाएं. यहां पर कम से कम और महंगे हर तरह के डेकोरेशन आइटम मिल जाएंगे.

Diwali 2023: दिवाली का असली आनंद खरीदारी करने में आता है. नए कपड़ों से लेकर सजावट , रंगोली, दीयों से दुकानें सज चुकी हैं. दिवाली का त्योहार दो चार दिनों तक सेलिब्रेट किया जाता है. हर एक दिन का अपना महत्व होता है. धनतेरस, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, भाई दूज सबके लिए अलग-अलग तैयारियां और गिफ्ट्स की प्लानिंग करनी होती है. ऐसे में बजट कई बार बिगड़ जाता है. लेकिन अगर आपका बजट कम है लेकिन घर को सजाना अच्छा लगता है तो दिल्ली के इन फेमस मार्केट्स में चले जाएं. यहां पर कम से कम और महंगे हर तरह के डेकोरेशन आइटम मिल जाएंगे. जिसे आप अपने घर को सजाने में आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे. तो चलिए जानें कौन सी हैं वो मार्केट्स.

सदर मार्केट

diwali decor sadar bazaar

दिल्ली एनसीआर के टॉप और सबसे पुराने बाजारों में से एक, सदर बाज़ार इस दिवाली खरीदारी के लिए एक सबसे बेस्ट हैं. यहां आप कम कीमत पर लाखों में से एक सजावट की चीजें खरीद सकते हैं. यह थोक बाजार पौधों, दीवार घड़ियों, दीवार पर लटकने वाले सामान, पेंटिंग, शोपीस और न जाने क्या-क्या अच्छे बजट में ले सकते हैं.

भागीरथ मार्केट

Cheap Place To Buy Diwali Lights In Delhi| भागीरथ पैलेस मार्केट दिल्ली | Diwali Shopping Places In Delhi | bhagirath palace light market in delhi | HerZindagi

रंग-बिरंगी झालरे, सजावटी लाइट्स, कैंडल, झूमर, मोमबत्ती जैसे जगमग करने वाले सजावटी सामान खरीदने हैं को सबसे बड़े इलेक्ट्रिक मार्केट का रुख करें. यहां पर सामान काफी सस्ते दाम पर मिल जाता है. बस शॉपिंग से पहले मोलभाव जरूर कर लें.

करोल बाग मार्केट

करोल बाग: दिल्ली में फैशन परिधान के लिए शॉपिंग हब | उत्सवपीडिया

करोल बाग मार्केट में आपको मिट्टी के दिए, सजावटी दिए वगैरह की खूब सारी वैराइटी मिल जाएगी. जिसे आप आराम से अपने बजट में खरीद सकते हैं. लेकिन भीड़भाड़ और सही सामान की शॉपिंग के लिए दिवाली के पहले ही खरीददारी कर लें.

दरीबां कला मार्केट

The Best Places for Silver Jewellery in Dariba Kalan | So Delhi

चांदनी चौक की दरीबां कला मार्केट भी काफी मशहूर है. जहां घर के सजावटी सामान सस्ते दाम पर मिल सकते हैं. लेकिन इन जगहों पर मोलभाव बहुत जरूरी है.

सरोजिनी नगर मार्केट

Covid scare: Delhi govt orders Sarojini Nagar market to operate on odd-even basis on 25 and 26 December - कोविड-19 : सरोजिनी नगर मार्केट में बेकाबू भीड़ पर दिल्ली सरकार का बड़ा

दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट स्ट्रीट शॉपिंग के लिए काफी फेमस है. जहां पर आपको कपड़े, ज्वैलरी से लेकर सजावट के सामान सही रेट पर मिल जाएंगे. वैसे आप मोलभाव करके दाम को अपने बजट के हिसाब से कर सकते हैं.

 

Also Read