Bharat Express

तेज धूप की वजह से पैरो का रंग हो गया है काला, तो घर पर इस घरेलू नुस्खे को करें ट्राई

अगर आप गर्मियों के मौसम में पैरों के कालेपन की वजह से परेशान हैं तो आप इस समस्या से निजात पाने के लिए इन घरेलू नुस्खे को ट्राई कर सकती हैं.

Home remedies to remove blackness of feet

पैरों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय

Foot Care: चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ पैरों की भी खूबसूरती मायने रखती है लेकिन अक्सर धूप और प्रदूषण के कारण पैरों की स्किन काली हो जाती है जो हमारे लिए शर्मिंदगी की वजह बन जाती है. लोग पैरों को साफ करने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट लेते रहते हैं. महंगे पैडिक्योर कराते हैं लेकिन फिर भी इस पर कुछ असर नहीं पड़ता. ऐसे में आज हम आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से इस गर्मियों में पैरों के आए कालेपन को दूर किया जा सकता है.

दही और बेसन

अगर आपके पैर धूप में काले हो जाते हैं और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप दही और बेसन के इस्तेमाल से अपने पैरों की टैनिंग से राहत पा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक बाउल में एक-दो चम्मच बेसन लेना फिर इसमें दही मिलाना है. फिर इस अच्छी तरह फेंट लेना है. अब इसे पैरों पर लगाएं, कुछ देर बाद पानी से धो लें. आप इससे पैरों पर होने वाले काले धब्बे और टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं.

आलू और नींबू

धूप और पसीने की वजह से स्किन से जुड़ी कई सारी परेशानी शुरु हो जाती है साथ ही इस सीजन में पैर भी काले हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप अपने पैरों के कालेपन को दूर करना चाहते हैं तो आप आलू और नींबू के इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे बनाने के लिए सबसे पहले आप आलू को कद्दूकस कर लें या पीस लें. फिर इसमें नींबू का रस मिलाएं इस पेस्ट को पैरों पर लगाकर मालिश करें. 20-30 तक लगे रहने के बाद आप इसे ठंडे पानी धो लें. इस उपाय से कुछ ही दिनों में पैरों का कालापन कम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:Sleep Divorce: कपल्स के बीच तेजी से ट्रेंड कर रहा ‘स्लीप डिवोर्स’, जानें आखिर क्या है ये? कपल्स को इससे फायदा या नुकसान

गुलाब जल और कच्चा दूध

गुलाब जल में कई सारे गुण होते हैं और महिलाएं इसे त्वचा की केयर करने के लिए इस्तेमाल करती हैं. वहीं कच्चे दूध में भी कई सारे पोषक तत्व होते हैं जो सहेत के साथ-साथ त्वचा के लिए फायदेमंद हैं. वहीं इन दोनों चीजों का इस्तेमाल आप पैरों के कालेपन को दूर करने के लिए कर सकती हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले कच्चे दूध में एक चम्मच गुलाब जल मिलाना होगा. उसके बाद इसे पैरों पर लगाएं और मसाज करें. 10 मिनट बाद इसे धो लें. कुछ ही दिनों पैरों का कालापन कम हो जायेगा.

चंदन और शहद

पैरों के कालापन से निजात पाने के लिए चंदन और शहद के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए चंदन और शहद को एक साथ मिलाएं, इसे प्रभावित एरिया पर लगाएं. कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें. आप अपने पैरों के टैनिंग से राहत पा सकते हैं. चंदन में त्वचा को आराम देने वाले और कालापन को हल्का करने वाले गुण होते हैं. शहद आपके पैरों को हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज रखता है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read