
होलिका दहन 2025

Holika Dahan Wishes 2025: हिंदी पंचांग के अनुसार, फागुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है. होली से एक दिन पहले होलिका दहन करने का रिवाज है, जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रूप में मनाया जाता है. आज 13 मार्च 2025 को होलिका दहन है. आज लोग एक-दूसरे को इस खास मौके पर बधाई संदेश भेजते हैं. आप भी होलिका दहन पर लिखी गई इन कविताओं और शायरी के माध्यम से बधाई संदेश भेज सकते हैं.
होलिका दहन पर शेयर करें ये मैसेज
अच्छाई की जीत हुई है
हार गई आज बुराई है,
देखो होलिका दहन की
शुभ घड़ी आज आयी है.
साल भर के बाद हमारे दुखो को जलाने आई है
देखो होलिका दहन की शुभ घड़ी आज आई है
होलिका दहन की ढेरों शुभकामनाएं.
आपके जीवन के सारे कष्ट होलिका दहन
में जलकर राख हो जाए और आपके जीवन
में खुशिया ही खुशियां हो
होलिका दहन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.
होलिका दहन और छोटी होली की
आपको और आपके परिवार को
बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
होलिका की आग मन की सारी बुराईयों को जलाएं,
आपको होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं.
रंगों की बौछार आपके और आपके परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां,
स्वास्थ्य और धन लेकर आए.
आपको और आपके परिवार को छोटी होली की बहुत-बहुत बधाई.
यह पर्व आपके जीवन से सभी नकारात्मकता,
क्रूरता को दूर करे और सकारात्मकता
और जीवन की बेहतर समझ लाए.
होली से एक दिन पहले सारे दुख दर्द जला दो,
नई खुशी और नई उमंग के साथ रंगों का पर्व मना लो.
जिस तरह होलिका जलकर हो गई थी राख,
उसी तरह आपके जीवन के मिट जाए सारे कष्ट और पाप.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.