Bharat Express

बना रहे हैं दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान तो इन डेस्टिनेशन को लिस्ट में जरूर करें शामिल, खूब करेंगे मस्ती

Travel With Friends: आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे बीच के बारे में जो भारत में है, जहां जाकर आप वेकेशन ट्रिप को इंजॉय कर सकते हैं…

Travel With Friends

Travel With Friends: इन दिनों ज्यादातर लोग घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. कुछ लोग इस महीने में पहाड़ों वाली जगहों पर छुट्टियां मनाने का सोचते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बीच पर जाना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी बीच वेकेशन पर जाना चाहते हैं तो आपको इन डेस्टिनेशन्स को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए. आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे बीच के बारे में जो भारत में है, जहां जाकर आप वेकेशन ट्रिप को इंजॉय कर सकते हैं.

मरीना बीच, चेन्नई (Travel With Friends)

मरीना बीच चेन्नई का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल है, जो देश भर से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को आकर्षित करता है. 13 किलोमीटर लंबा मरीना बीच देश का सबसे लंबा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्राकृतिक शहरी बीच है. यह बीच भारत का सबसे बीजी समुद्र तट भी है. यदि आप अपने परिवार, बच्चों या दोस्तों के साथ घूमने के लिए किसी अच्छी जगह की प्लानिंग में हैं, तो आपको मरीना बीच चेन्नई जरूर जाना चाहिए.

पुरी बीच, ओडिशा

पुरी भगवान जगन्नाथ मंदिर के लिए काफी प्रसिद्ध है और यहां एक काफी लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है. बहुत से लोग पुरी बीच देखने आते हैं, जो सूर्य मंदिर से 35 किमी और राजधानी भुवनेश्वर से 65 किमी दूर है. यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य लोगों का मनमोह लेता है.

यह भी पढ़ें : 10th International Yoga Day 2024: अनंत काल से दुनियाभर में बह रही भारतवर्ष के अनमोल ज्ञान योग की धारा, स्वस्थ जीवनशैली के लिए जानें प्रकृति से जोड़ने वाले आसन

बागा बीच, गोवा (Travel With Friends)

जब भी हम दोस्तों के साथ किसी अच्छे और बेहतरीन जगह घूमने की बात करते हैं, तो उस लिस्ट में गोवा का नाम जरूर शामिल होता है. गोवा के शानदार दृश्य को देखने और खूबसूरत रातों का आनंद लेने के लिए हर दिन हजारों स्थानीय और विदेशी पर्यटक आते हैं. गोवा में आप समुद्र की लहरों वाले तटों पर दोस्तों के साथ शानदार छुट्टियां बिता सकते हैं. गोवा में आप पालोलेम बीच, बागा बीच, दूधसागर वॉटरफॉल और अगुआडा किला जैसी बेहद खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं. आप क्लब में पार्टी का आनंद भी ले सकते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read