Bharat Express

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ में दिखना चाहती हैं सबसे बेस्ट? ट्राई करें ये आउटफिट्स

Karwa Chauth 2023: इस साल करवा चौथ का यह व्रत 01 नवंबर बुधवार के दिन रखा जाएगा. अगर आप बहुत कनप्यूज़ हैं कि क्या पहनें, कैसे अलग दिखें, तो बिना ज्यादा सोचें यहां दिए गए ऑप्शन को चेक करें और फटाफट सेलेक्ट करें –

Karwa Chauth 2023: इस साल करवा चौथ का यह व्रत 01 नवंबर बुधवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं द्वारा अपने पति के लंबी उम्र के लिए किया जाता है. वहीं अब कई पति भी अपनी पत्नियों के साथ करवा चौथ का व्रत रखते हैं. वैसे तो करवाचौथ की तैयारियां महिलाएं हफ्ते भर पहले से ही शुरू कर देती हैं, लेकिन अभी भी आप बहुत कनप्यूज़ हैं कि क्या पहनें, कैसे अलग दिखें, तो बिना ज्यादा सोचें यहां दिए गए ऑप्शन को चेक करें और फटाफट सेलेक्ट करें –

चिकनकारी सिक्विन साड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

करवाचौथ के लिए चिकनकारी सिक्विन साड़ी है काफी अच्छा ऑप्शन. ये लुक उनपर ज्यादा अच्छा लगेगा, जिनकी नई- नई शादी हुई है. वैसे तो मार्केट में इस तरह की साड़ियां मिल जाएंगी आपको, लेकिन आप इन्हें अलग-अलग भी ट्राई कर सकती हैं. जैसे कलरफुल चिकन वर्क साड़ी या फिर सिर्फ सिक्विन साड़ी. ये भी करवाचौथ के लिए अच्छी च्वॉइस रहेगी.

बनारसी साड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

नई- नवेली दुल्हन के वार्डरोब में एक- दो बनारसी साड़ियां तो जरूर होनी चाहिए. जो हर एक मौके के लिए बेस्ट होती हैं, तो करवाचौथ पर आप शादी की कोई बनासी साड़ी भी पहन सकती हैं. रेड, ऑरेंज, येलो ये फेस्टिवल के मौके पर सबसे ज्यादा पहने जाने वाले कलर्स हैं. बनारसी साड़ी के साथ जरदोजी वर्क ब्लाउज़ कैरी कर लगाएं अपने लुक में चार चांद.

शिफॉन मिरर वर्क साड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

रेड कलर फेस्टिवल में सबसे ज्यादा पहना जाने वाला कलर है, तो इस मौके पर अलग दिखने के लिए आप रेड कलर की शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं. कुछ इस का लाइट मिरर वर्क हो, तो और भी अच्छा. इस साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज़ के साथ पेयर करें और मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट करें.

शॉर्ट कुर्ती विद कलीदार सलवार

Short Kurti Lehenga Style Bridal Salwar Sauits

आजकल शॉर्ट कुर्ती का काफी चलन है इसे आप कलीदार सलवार के साथ स्टाइल कर सकती हैं. इसके लिए आप अपने मन पसंद का कपड़ा (फैब्रिक) खरीद कर खुद से डिजाइन करवा कर सिल्वा भी सकती हैं या फिर ऑनलाइन भी मंगवा सकती हैं. इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप लॉन्ग चैन के साथ मैचिंग इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं.

लॉन्ग स्कर्ट विद शॉर्ट कुर्ती

Party Wear Lehenga With Short Kurti Suit 2022

अगर आपको हैवी वर्क वाले आउटफिट पंसद हैं तो आप शॉर्ट कुर्ती के साथ लॉन्ग स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं. इस तरह की डिजाइनर सूट आपको मार्केट और ऑनलाइन ढूंढ़ने पर मिल जाएगा. ऐसे हेवी ऑउटफिट लुक के साथ आप सिर्फ कानों में हैवी इयररिंग्स पहन सकती है इससे काफी अच्छा लुक आएगा.

Also Read