मकर संक्रांति रंगोली डिजाइन
Makar Sankranti Rangoli Designs 2024: पूरे भारत में मकर संक्रांति का पर्व बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. हालांकि इस पर्व के लिए हर राज्य की अपनी अलग मान्यताएं होती हैं. लेकिन मकर संक्रांति पर दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर पतंग उड़ाने की भी मान्यता है और इस दिन स्वादिष्ट तिल गंड़ के लड्डू जैसे कई तरह की चीजें भी खाई जाती हैं.
साथ ही इस दिन सूर्य देव की भी अराधना की जाती है. इतनी ही नहीं कई राज्यों में इस दिन गंगा स्नान भी किया जाता है. इस मकर संक्रांति को खास बनाने के लिए लोग अपने घर पर सुंदर रंगोली से सजावट करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन रंगोली आईडीया लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपने घर के आंगन को खूबसूरत तरीके से सजा सकते हैं.
ये हैं रंगोली बनाने का आसान तरीका
अगर आप मकर संक्रांति पर बहुत ही सिंपल और सुंदर डिजाइन बनाना चाहती हैं तो आप पतंग का ये डिजाइन ट्राई कर सकती है. आपके घर में यह रंगोली बेहद खूबसूरत लगेगी. इस रंगोली को बनाने के लिए सबसे पहले आप चॉक या पेंसिल की मदद से जमीन पर रंगोली डिजाइन बनाएं इसके बाद रंगोली रंग भरें. इस रंगोली की सबसे खास बात है कि आप इसे किसी भी तरह से सजा सकते हैं और अपनी पसंद के रंग भर सकते हैं. इस डिजाइन में रंगों की कई सीमा नहीं हैं.
ढक्कन की मदद से बनाएं रंगोली
अगर आप एक बड़ी रंगोली बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको चौकोर आकार का टिफिन का ढक्कन लेना है. आप चाहें तो इसकी जगह स्केल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. लेकिन ढक्कन की मदद से इसे बनाना और भी ज्यादा आसान है. इस तरह का रंगोली डिजाइन आप छत के किनारों या अपने घर के आंगन पर बना सकती हैं. ध्यान रखें की पहले आप चॉक की मदद से डिजाइन बनाएं.
शुभ संक्रांति की बधाई देती ये रंगोली
शुभ संक्रांति की बधाई देती ये रंगोली की सिंपल और सुंदर डिजाइन भी कुछ कम नहीं हैं. आप फूल वाली रंगोली तो झटपट घर के आंगन या मंदिर में बना सकते हैं. लेकिन वहीं पतंग और लड्डू वाली रंगोली बनाकर तो त्योहार का मजा जबरदस्त हो जाएगा.
बोतल की मदद से बनाएं रंगोली
अगर आप बिल्कुल सिंपल और छोटी रंगोली डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो इससे अच्छा डिजाइन आपके लिए और कोई नहीं हो सकता. अगर आपको रंगोली बनाने नहीं आती है, तो आपको हैप्पी मकर संक्रांति लिखने में मुश्किल हो सकती हैं. इसलिए आप बोतल की मदद से इस डिजाइन को बना सकती हैं.
-भारत एक्सप्रेस