Bharat Express

Watermelon Side Effects: अगर आप भी गर्मियों में खाते हैं तरबूज तो इन 6 लोगों को बना लेनी चाहिए दूरी, वरना…

अगर आप भी तरबूज लवर्स हैं और गर्मियों में काफी मात्रा में तरबूज खा रहे हैं तो यहां तरबूज खाने के कुछ नुकसानों के बारे में भी जान लीजिए.

Watermelon Side Effects

Watermelon Side Effects

Watermelon Side Effects: गर्मियों के मौसम में तरबूज की मिठास और ताजगी शारीर को अलग राहत देती है. तरबूज की तरह ही ककड़ी, खरबूज, लीची और ताड़गोला जैसे रसीले फल भी गर्मियों में खूब खाए जाते हैं. तरबूज को सबसे हाइड्रेटिंग फल माना जाता है क्योंकि इसमें 92 प्रतिशत पानी होता है. ये रसीले फल आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखने और टेम्परेचर को कम रखने का काम करता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए तरबूज का सेवन बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है. अगर आप भी तरबूज लवर्स हैं और गर्मियों में काफी मात्रा में तरबूज खा रहे हैं तो यहां तरबूज खाने के कुछ नुकसानों के बारे में भी जान लीजिए.

लिवर की सूजन बढ़ सकती है

बहुत अधिक तरबूज खाने से लोगों के लिवर की समस्या बढ़ सकती है. जो लोग शराब का सेवन करते हैं उन्हें तरबूज का सेवन संभलकर करना चाहिए क्योंकि इन लोगों का लिवर बहुत कमजोर हो जाता है. लिवर की यह सूजन तरबूज खाने से बढ़ सकती है.

एलर्जी

जिन लोगों को एलर्जिक रिएक्शन की समस्या होती है उन्हें भी तरबूज का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए क्योंकि इससे एलर्जिक रिएक्शन्स बढ़ सकते हैं. अधिक तरबूज खाने से रैशेज, स्किन में सूजन और सांस लेने से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Alert! गर्मियों में हीट स्ट्रोक से बढ़ा ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, महिलाओं को रखना होगा खास ध्यान, डॉक्टर ने बचने के लिए बताए ये 3 तरीके

बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल

मीठे स्वाद वाला फल होने के कारण तरबूज का सेवन डायबिटीज में नुकसानदायक हो सकता है. दरअसल, डायबिटीज में जब आप नेचुरल शुगर वाला या हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स खाते हैं तो इससे आपका ब्लड शुगर लेवल हाई हो सकता है. तरबूज में ये दोनों गुण होते हैं और इसीलिए तरबूज का सेवन डायबिटीज में नुकसानदायक हो सकती है.

डाइजेस्टिव सिस्टम हो सकता है खराब

पाचनशक्ति से जुड़ी समस्याओं से परेशान लोगों को भी तरबूज खाने से मना किया जाता है. दरअसल, तरबूज खाने से कॉन्स्टिपेशन की समस्या हो सकती है. दरअसल, तरबूज में पाया जानेवाला लाइकोपीन उल्टी, मतली, पेट फूलने और सीने में जलन जैसी परेशानियां बढ़ सकती हैं.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read