Skin Care Tips: गुलाब के फूल जैसे मन और आंखों को सुकून देता है वैसे ही गुलाब का पानी यानी गुलाब जल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं खत्म होती हैं साथ ही स्किन ग्लोइंग और क्लीन नजर आती है. वहीं, स्किन के साथ ही बालों और आंखो के लिए भी गुलाब जल लाभकारी होता है. अगर चेहरे पर नियमित रूप से गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं तो स्किन पर निखार आना स्वाभाविक है. तो आइए जानते हैं क्या है गुलाब जल से होने वाले फायदे.
गुलाब जल के फायदे
नींद न पूरी होने या अन्य किसी परेशानी के कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल आ गए हैं तो गुलाब जल से इसे कम किया जा सकता है. नेचुरल तरीके से इन डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए गुलाब जल में कॉटन को भिगों ले और कुछ देर के लिए इसे अपनी आंखो पर रखें इससे डार्क सर्कल्स कम होने लगते है.
चेहरे की गंदगी को करें दूर
गुलाब जल को आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते है. इतना ही नहीं टोनिंग त्वचा के लिए बहुत ही जरूरी होती है, अपना चेहरा धोने के बाद एक कॉटन में थोड़ा गुलाब जल लेकर इससे फेस को साफ करें ऐसा करने से ही सिर्फ चेहरे पर रह गई गंदगी साफ होगी बल्कि खुले हुए पोर्स भी बंद हो जाएंगे. इससे मुहांसों की दिक्कत खत्म होती है. गुलाब जल फेस पर जमे ऑयल को हटाने में मदद करता है और ऐसे बैक्टीरिया को पनपने से भी रोकता है, जो मुहांसों की वजह बनते हैं.
ये भी पढ़े:Health Benefit: खजूर की चाय पीने से मिलतें हैं ये 5 फायदे, जानें क्या है इसकी रेसिपी
झुर्रियो को करें कम
गुलाब जल का नियमित इस्तेमाल करते हैं तो चेहरे से झुर्रियां भी कम होने लगती हैं. प्रदूषण और सूरज की किरणों और तनाव का असर सबसे ज्यादा हमारी फेस की स्किन पर दिखता है. इस वजह से समय से पहले चेहरे पर एजिंग साइन दिखने लगते हैं. ऐसे में गुलाब जल का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है, इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण झुर्रियों जैसी कई प्रॉब्लम्स को खत्म करने में मदद करते हैं. आप या तो कॉटन की मदद से गुलाब जल चेहरे पर लगाएं या फिर इससे फेस पैक भी बना सकते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.