Bharat Express

मेकअप हटाने के लिए मिसेलर वॉटर, वाइप्स या क्लेंजिंग मिल्क का करती हैं इस्तेमाल, जानें क्या है सबसे बेस्ट

मेकअप हटाने के लिए लड़कियां वाइप्स, क्लींजिंग मिल्क और माइसेलर वॉटर का इस्तेमाल करती हैं. लोकिन सवाल ये है कि इन तीनों में से स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्या है. आइए आपको बताते हैं.

Cleanser And Micellar Water: महिलाएं आमतौर पर अपनी खूबसूरती को नीखारने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं. लेकिन जहां मेकअप आपकी नेचुरल ब्यूटी को निखारता है वहीं नेचुरल ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए मेकअप को रिमूव करना भी उतना ही जरुरी होता है. वैसे जब भी मेकअप को रिमूव करने की बात आती है सबसे पहले मेकअप रिमूव का नाम ही लिया जाता है.

इसके अलावा, क्लींजर, वाइप्स या मिसेलर वाटर भी इस काम को बखूबी करता है. जिसके कारण अक्सर महिलाएं इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं कि वह इनमें से किसका इस्तेमाल करें. ऐसे में हम आपको मेकअप रिमूवर, क्लींजर और मिसेल वाटर के बीच के अंतर के बारे में बताएंगे, जिसे जानने के बाद आपके लिए अपने लिए बेस्ट प्रॉडक्ट चुनना काफी आसान हो जाए.

मिसेलर वाटर

मिसेलर वाटर आपके चेहरे से सिर्फ मेकअप ही नहीं बल्कि कई तरह की गंदगी और तेल को भी स्वाइप कर देता है. मिसेलर वॉटर ऑयल व पानी का एक मिश्रण होता है जिसे कुछ इस तरह बनाया जाता है ताकि यह चेहरे से मेकअप और गंदगी को रिमूव कर सके. इसकी खासियत यह होती है कि इसकी मदद से वाटरप्रूफ आईमेकअप को भी हयाटा जा सकता है. इससे मेकअप क्लीनिंग का एक फायदा यह भी होता है कि लगातार मिसेलर वाटर को चेहरे पर इस्तेमाल करने से इससे आपकी स्किन के दाग-धब्बे की समस्या को कम करता है.

ये भी पढ़ें:Skin Care Tips: स्किन और बालों के लिए एवोकाडो है फायदेमंद, जानें कैसे करें इस्तेमाल

क्लींजर

क्लींजर में क्रीम जैसा फ्रॉर्मूला होता है जो आपके चेहरे से तेल, गंदगी और पसीने को साफ करने में मदद करता है. साथ ही साथ लाइट मेकअप को रिमूव करने में भी वह मददगार साबित होता है. आमतौर पर क्लींजर, क्लींजिंग लोशन, क्लींजिंग ऑयल या क्लींजिंग बाम आदि में मिलते हैं. क्लींजर को आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं.

मेकअप रिमूवर

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि मेकअप रिमूवर मेकअप को रिमूव करने में मदद करता है. आप इसकी मदद से फाउंडेशन, कंसीलर व ब्लश आदि को रिमवू कर सकती हैं. अन्य क्लींजर की अपेक्षा इनकी कंसिस्टेंसी लिक्विड होती है और इसमें कुछ ऑयली कॉम्पोनेंट का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि जिद्दी प्रॉडक्ट्स को भी आसानी से क्लीन किया जा सके.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read